वहीं समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Bharat Ratna News in hindi: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को चार हस्तियों को मरणोपरांत देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, भारत रत्न से सम्मानित किया। इनमें पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिम्हा राव, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर और कृषि वैज्ञानिक डॉ एमएस स्वामीनाथन को मरणोपरांत शामिल किया गया है। लाल कृष्ण आडवाणी को 31 मार्च को उनके घर पर भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा।
राष्ट्रपति भवन में आज हुए कार्यक्रम में चार शख्सियतों के परिवारों को यह सम्मान मिला. नरसिम्हा राव के बेटे पीवी प्रभाकर राव, चौधरी चरण सिंह के पोते जयंत चौधरी, कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर और एमएस स्वामीनाथन की बेटी नित्या राव को राष्ट्रपति से सम्मान मिला।
LIVE: President Droupadi Murmu presents Bharat Ratna Awards at Rashtrapati Bhavan https://t.co/KDAJF6vvOK
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 30, 2024
केंद्र ने इस साल 5 हस्तियों को भारत रत्न पुरस्कार देने की घोषणा की थी. 2014 में सत्ता संभालने के बाद मोदी के कार्यकाल में मदन मोहन मालवीय, अटल बिहारी वाजपेयी, प्रणब मुखर्जी, भूपेन हजारिका और नानाजी देशमुख को यह सम्मान मिल चुका है. 2024 की 5 हस्तियों को मिलाकर यह सम्मान पाने वालों की संख्या 53 हो गई है।
वहीं समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
(For more news apart from President honored four personalities with Bharat Ratna News in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)