बब्बू मान किसान लोकतंत्र के बहुत बड़े ऋणी हैं। उन्होंने हमेशा किसानों के हक का नारा बुलंद किया है।
Khanauri Border News in Hindi: मशहूर पंजाबी गायक बब्बू मान आज नए साल के मौके पर खनौरी बॉर्डर पहुंचे। कुछ दिन पहले बाबू मान जगजीत सिंह डल्लेवाल के स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए खनौरी बॉर्डर पहुंचे थे। जैसा कि सभी जानते हैं कि किसानों की मांगों को लेकर खनूरी और शंभू बॉर्डर पर किसानों का संघर्ष चल रहा है। इस बीच इस आंदोलन में दल्लेवाल से मिलने के लिए राजनीतिक नेता और गायक पहुंच रहे हैं। बब्बू मान किसान लोकतंत्र के बहुत बड़े ऋणी हैं। उन्होंने हमेशा किसानों के हक का नारा बुलंद किया है।
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि हर कारवां एक से शुरू होता है लेकिन पहल करना बहुत मुश्किल होता। कई लोगों ने मुझसे पूछा भी कि कलाकार आंदोलन में नजर नहीं आते, तो मैं यही कहता हूं कि हर चीज में समय लगता है। धीरे-धीरे सभी लोग इस आंदोलन से जुड़ेंगे। उन्होंने बाकी लोगों से भी किसानों का समर्थन करने की अपील की।
बाबू मान ने डल्लेवाल की सेहत के बारे में बताते हुए कहा कि जब मैं पहले आया था तो दल्लेवाल जी कुछ न कुछ बातें करते रहते थे, लेकिन अब उनकी तबीयत गंभीर हो गई है। वे बातचीत भी नहीं कर रहे हैं।
(For more news apart from Babbu maan visit khanauri border protest News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)