पंजाबी सिंगर की पोस्ट पर उनके फैंस लगातार उन्हें बधाई दे रहे हैं.
Punjabi Singer kulwinder billa blessed with baby boy : मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्टर कुलविंदर बिल्ला के घर किलकारी गूंजी है. उनके घर बेटे का जन्म हुआ है। इस बात की जानकारी खुद सिंगर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए शेयर की है. इस पोस्ट में शेयर की गई तस्वीर में कुलविंदर बिल्ला अपने नवजात बेटे और पत्नी के साथ नजर आ रहे हैं.
पंजाबी सिंगर की पोस्ट पर उनके फैंस लगातार उन्हें बधाई दे रहे हैं. इसके अलावा पंजाबी मनोरंजन जगत के सितारे भी उन्हें बधाई देते नजर आ रहे हैं. कुलविंदर बिल्ला ने अपने नवजात बेटे की तस्वीर के साथ-साथ उसके नाम का भी खुलासा किया है। गायक ने अपने बेटे का नाम जिंद सिंह जस्सर रखा है।
आपको बता दें कि कुलविंदर बिल्ला हाल ही में पंजाबी फिल्म 'चैल जिंदिये' में नजर आए थे, जिसे पंजाबियों ने खूब पसंद किया था. इसके अलावा उनके कई गाने भी आने वाले हैं.