गैरी संधू ने अपनी एक्टिंग की वजह से भी काफी लोकप्रिय हैं।
Garry Sandhu Birthday: लोकप्रिय पंजाबी गायक गैरी संधू आज अपना 40वां बर्थडे मना रहे हैं. उनके चाहने वाले उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. बता दें कि पंजाबी गायक ने बहुत कम समय में मनोरंजन जगत में अपनी पहचान बनाई है। गैरी संधू का पूरा नाम गुरमुख सिंह संधू है। गैरी ने अपनी गायकी से हमेशा दर्शकों का दिल जीता है। युवा उनकी आवाज के दीवाने हैं.
गैरी संधू ने अपनी एक्टिंग की वजह से भी काफी लोकप्रिय हैं। उन्होंने अमरेंद्र गिल की फिल्म 'चल मेरा पुत 2' में काम किया, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया।
बता दें कि गैरी संधू का जन्म 4 अप्रैल को पंजाब के जालंधर जिले के रुड़का कलां गांव में हुआ था। गैरी संधू को स्कूल के दिनों से ही गाने का शौक था। गैरी संधू के बड़े भाई विदेश में रहते हैं।
'दे दे प्यार दे' में दी थी आवाज
गैरी संधू ने 2020 में पंजाबी फिल्म 'रोमियो राजा' के लिए गाए गाने 'मैं नी पिंदा' से अपने गायन की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने 'इलिगन वेपन', 'याह बेबी' और 'बंदा बन जा' जैसे गानों को आवाज दी। इसके बाद उन्होंने अपना खुद का रिकॉर्ड लेबल फ्रेश मीडिया रिकॉर्ड्स लॉन्च किया।
गैरी संधू ने 2019 में, अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह अभिनीत फिल्म दे दे प्यार दे के लिए अपने गाने 'याह बेबी' के रीमेक 'हौली हौली' के लिए अपनी आवाज दी। वहीं वरुण धवन और श्रद्धा कपूर स्टारर 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में उन्होंने तीन गानों 'सिप सिप 2.0', 'इल्लीगल वेपन 2.0' और 'कमिंग होम' में अपनी आवाज दी थी।
(For more news apart fromPunjabi singer Garry Sandhu is celebrating his 40th birthday today News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)