मनकीरत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है.
Mankirt Aulakh News: पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख के परिवार में एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दी है। मनकीरत औलख के बड़े भाई की पत्नी ने बेटे को जन्म दिया है, जिसकी जानकारी मनकीरत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है.
आपको बता दें कि मनकीरत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें उनके पिता अपने पोते को गोद में लिए हुए नजर आ रहे हैं, इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए मनकीरत ने कैप्शन में लिखा है, 'बधाई हो औलख परिवार, बड़े भाई @ravsherulakh को बेबी बॉय का आशीर्वाद मिला ."
Elvish Yadav News: अब ईडी ने कसा एल्विश यादव पर शिकंजा, मनी लॉन्ड्रिंग का केस किया दर्ज
इसके साथ ही मनकीरत औलख ने लिखा, 'मैं चाचा बन गया हूं।' उन्होंने अपने भतीजे का नाम भी बताया है . मनकीरत औलख के भतीजे का नाम वरयाम सिंह औलख रखा गया है. जैसे ही उन्होंने ये पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया तो बधाइयों का दौर शुरू हो गया. फैंस के साथ-साथ कलाकार भी कमेंट कर औलख को बधाई दे रहे हैं.
(For more news apart from Punjabi Singer Mankirt Aulakh gave good news to fans news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)