![फोटो साभार-shehnaazgill (instagram ) फोटो साभार-shehnaazgill (instagram )](/cover/prev/tl9uob73ml2a1rs901ugolc2a6-20231004141123.Medi.jpeg)
शहनाज गिल ने स्मोकी और न्यूड मेकअप शेड्स को मैच करते हुए अपने बालों को खुला छोड़ा।
Shehnaz Gill Pics:अपनी कातिलाना अदाओं और बोल्डनेस से शहनाज गिल इंटरनेट पर हमेशा ही छाई रहती हैं। एक्ट्रेस जब भी अपनी तस्वीरें और वीडियो अपलोड करती हैं तो अक्सर सुर्खियों में आ जाती हैं.
फोटो साभार-shehnaazgill (instagram )
एक्ट्रेस ने एक बार फिर अपने लेटेस्ट फोटोशूट से ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट कर फैन्स के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं। इन तस्वीरों में एक बार फिर उनका स्टाइलिश अवतार देखने को मिल रहा है. . देखें एक्ट्रेस की हॉट तस्वीरें..
फोटो साभार-shehnaazgill (instagram )
पंजाब की कैटरीना कैफ के नाम से मशहूर शहनाज गिल हाल ही में फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' के प्रमोशन के दौरान पैपराजी से घिर गईं। इस दौरान शहनाज गिल का लुक काफी कमाल का था.
फोटो साभार-shehnaazgill (instagram )
'थैंक यू फॉर कमिंग' के प्रमोशन के दौरान शहनाज गिल को देखकर हर किसी की निगाहें उन्हीं पर थम गईं। इस दौरान शहनाज गिल ब्लू टॉप और मिनी स्कर्ट में बेहद हॉट और खूबसूरत लग रही थीं।
शहनाज गिल ने अपने लुक को ग्रे कलर के हाई बूट्स और ब्लैक शेड्स से एक्सेसराइज किया है। इस बीच शहनाज गिल ने स्मोकी और न्यूड मेकअप शेड्स को मैच करते हुए अपने बालों को खुला छोड़ा।
फोटो साभार-shehnaazgill (instagram )
आपको बता दें कि शहनाज गिल अब तक कई रियलिटी शो, म्यूजिक वीडियो, पंजाबी वीडियो सॉन्ग, पंजाबी फिल्में और बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं।