करण औजला और शुभ ने पंजाबी इंडस्ट्री के वो कलाकार है जो अब तक इस इंडस्ट्री को कई हिट गाने दिए है।
Punjabi superstars Karan Aujla and Shubh in Juno Awards 2024 News In Hindi: पंजाबी इंडस्ट्री इन दिनों काफी ग्रोथ कर रहा है. यहां के गाने पूरे भारत के साथ-साथ विदेशों में भी सुने जाते है. वहीं यहां के कलाकारों की फैंन फॉलोइंग किसी बॉलीवूड एक्टर से कम नहीं है.
वहीं करण औजला और शुभ ने पंजाबी इंडस्ट्री के वो कलाकार है जो अब तक इस इंडस्ट्री को कई हिट गाने दिए है। हिंदी ऑडियंस भी इनके गाने पर थिरकते नजर आते हैं. दोनों की फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है. अब दोनों के फैंस के लिए एक और बड़ी खबर सामने आई है. करण औजला और शुभ को मार्च में 2024 जूनो अवार्ड्स में लाइव परफॉर्मेंस करने वाले कलाकारों की सूची में शामिल किया गया है.
कैनेडियन एकेडमी ऑफ रिकॉर्डिंग आर्ट्स एंड साइंसेज (CARAS) ने कल टोरंटो शहर में आयोजित एक प्रेस कार्यक्रम के दौरान 53वें वार्षिक जूनो अवार्ड्स के लिए नामांकित व्यक्तियों और कलाकारों की घोषणा की। इसमें करण औजला और शुभ का नाम भी शामिल था.
गौरतलब है कि करण औजला सिंगिंग के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. गायक अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ अपने व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन के बारे में अपडेट साझा करते हैं।
सिंगर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर इंस्टा स्टोरी शेयर की है. इस इंस्टा स्टोरी में करण औजला ने अपने फैन्स को बताया कि उनका गाना 'सॉफ्टली' जूनो अवॉर्ड्स (जूनो अवॉर्ड्स 2024) के लिए नॉमिनेट हुआ है।
(For More News Apart From Punjabi superstars Karan Aujla and Shubh in Juno Awards 2024 News In Hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman Hindi)