हाल ही में पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस सुनंदा शर्मा ने माता वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंची थी।
Sunanda Sharma Reached Mata Vaishno Devi Temple News In Hindi: पॉपुलर पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस सुनंदा शर्मा अक्सर अपने गानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में सिंगर नवरात्र के खास मौके पर माता वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचीं, जहां से उनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है।(Sunanda Sharma Reached Mata Vaishno Devi Temple)
हाल ही में पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस सुनंदा शर्मा ने माता वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंची थी। यहां उन्होंने भजन गाकर मां के दरबार में हाजिरी लगाई। सुनंदा शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए माता रानी का शुक्रिया अदा भी किया और कहा कि मुझे माता के दर्शन के साथ-साथ दरबार में भजन गाने का मौका मिला। इसलिए मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि यह सेवा मेरे पास आई।(Sunanda Sharma Reached Mata Vaishno Devi Temple)
गौर हो कि हाल ही में उनकी फिल्म भी आ रही है। वहीं इस दौरान माता के दर्शनों के बाद पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस सुनंदा शर्मा को इस वीडियो पर फैन्स खूब प्यार बरसा रहे हैं। वहीं सुनंदा शर्मा के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह कई सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और अपने गानों से फैन्स का मनोरंजन करती आ रही हैं। इनमें 'बुलेट', 'चोरी चोरी', 'सैंडल' समेत कई गाने शामिल हैं।(Sunanda Sharma Reached Mata Vaishno Devi Temple)
गायिका फिलहाल अपनी आगामी फिल्म 'मित्रां दा चाल्या ट्रक' के प्रमोशन में व्यस्त हैं।
(For more news apart from Sunanda Sharma Reached Mata Vaishno Devi Temple News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)