एल्विश और शहनाज गिल एक वीडियो रोमांस करते नजर आ रहे हैं.
Shehnaaz Gill-Elvish Yadav News: एल्विश यादव के नाम से हर कोई परिचित है। बिग बॉस ओटीटी 2 जीतने से लेकर सांप का जहर बेचने के मामले में गिरफ्तार होने तक एल्विश हर दिन सुर्खियां बटोर रहे हैं। हालही में वो पुलिस कस्टडी से बाहर आए हैं .लेकिन इसके बावजूद एल्विश की फैन फॉलोइंग कम नहीं हुई है. हाल ही में एल्विश एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं.
एल्विस के साथ शहनाज का वीडियो वायरल
हाल ही में अब एल्विश और शहनाज गिल एक वीडियो रोमांस करते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. शहनाज ने एल्विश को टैग करते हुए अपने गाने 'धूप लगदी' का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शहनाज-एलविश ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग करते नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों एक-दूसरे की आंखों में गहराई से देख रहे हैं, फैन्स को भी इनकी दमदार केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है.
बता दें कि 'धूप लगदी' गाने को शहनाज गिल ने गाया है। इस गाने में शहनाज एक्टर सनी सिंह के साथ नजर आईं। लेकिन फैंस को एल्विश के साथ शहनाज गिल ज्यादा पसंद आ रही हैं. वीडियो में शहनाज और एल्विश रोमांस करते नजर आ रहे हैं. साथ ही उनके पीछे डूबता सूरज इस वीडियो को और भी खास बनाता है.
(For more news apart from Elvish Yadav gets romantic with Shehnaz Gill Video Viral news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)