बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से उनके कुछ गाने रिलीज हो चुके है.
Sidhu Moose Wala New Song : इस दिवाली दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के फैंस के लिए काफी खुशनुमा रहा. सिद्धू मूसेवाला के निधन के डेढ़ साल बाद उनका नया गाना वॉच आउट कल दिवाली पर रिलीज़ हुआ और केवल 15 मिनट में 2 मिलियन से अधिक बार देखा गया। लाइव प्रीमियर के वक्त इस गाने को 4 लाख से ज्यादा लोग सुन रहे थे. इस गाने को अब तक 80 लाख से ज्यादा लोग सुन चुके हैं. भारत के साथ-साथ ये गाना विदेशों में भी ट्रेंड कर रहा है.
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से उनके कुछ गाने रिलीज हो चुके है. जिसे उनके फैंस ने खुब प्यार दिया है. वहीं दिवाली के खास मौके पर अपने प्यारे गायक की आवाज सुन उनके फैंस ने उन्हें याद किया। नए गानें का टाइटल वॉचआउट है. सिद्धू ने अपने इस नए गाने में सेक्शन 12 के बारे में बात की है.
इस गाने में सिद्धू मूसेवाला ने सेक्शन 12 का जिक्र क्यों किया और इसका क्या मतलब है, इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की अलग-अलग राय है. कुछ लोग इसे अवैध हथियारों से संबंधित आर्म्स एक्ट की धारा भी बता रहे हैं।
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला के फैंस गाने को सुनने के बाद अपनी फीलिंग्स कमेंट के जरिए बता रहें है. एक फैंन ने कमेंट किया- रेस्ट इन पॉवर जट्टा, दबसरे ने लिखा-1 घंटे में 2.1 मिलियन व्यूज. मौत भी किसी शख्सियत की शोहरत को बढ़ने से मौत भी नहीं रोक सकती.
आपको बता दें कि सिद्धू मूसेवाला एक पंजाबी सिंगर थे जिनके फैंस दुनिया भर में है. यूथ में उनकी एक अलग ही फैन फॉलोइंग थी. मई 2022 में सिंगर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. फिलहाल आरोपी पर कोर्ट में केश चल रहा है. उनके परिवार, दोस्त और फैंस इंसाफ मिलने का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि इनकी हत्या में गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आया है.