वायरल हो रहे रील में सुनंदा शर्मा दुल्हन बन बारात का इंतजार करती और फोन पर दूल्हे को डांटती नजर आ रही है.
Sunanda Sharma Funny Reel: पंजाब सिंगर सुनंदा शर्मा ने अपनी गायकी से अपना एक तगड़ा फैंस बेस बनाया है. लोग सुनंदा शर्मा के गानों को खूब पसंद करते है. सोशल मीडिया पर भी लाखों लोग उन्हें फॉलो करते हैं. सुनंदा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहती है. वहीं वो रील भी बनती है. जिसमें ज्यादात्तर फनी रील होते है. जो अक्सर वायरल होते रहते हैं. अब उनका एक और रील सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं और कंमेट्स भी कर रहे हैं.
वायरल हो रहे रील में सुनंदा शर्मा दुल्हन बन बारात का इंतजार करती और फोन पर दूल्हे को डांटती नजर आ रही है. वीडियो में सुनंदा जिस अंदाज में दूल्हे को डांट रही है. वो काफी फनी है, जिसे देखने के बाद आप हंस पड़ेंगे।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुल्हन बनी सुनंदा शर्मा दूल्हे को फोन करती है और पूछती है कि तुम्हारी बारात कहां रह गई. इसके बाद वह कहती हैं कि यहां सभी पकौड़े और गुलाब जामुन खत्म हो रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि उनका बोलने का तरीका बेहद मजेदार है और आपको हंसी जरूर आएगी।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 17 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'आपकी एक्टिंग लाजवाब है.' एक अन्य ने लिखा, 'हां, मेहमान इतनी जल्दी खाना खत्म कर लेते हैं कि शादी में मेहमानों के लिए कुछ नहीं बचता।' हो सकता है कि सड़क पर फंस गए हों और आपको खाना अलग से बचाकर रखना चाहिए.
(For more news apart from Sunanda Sharma viral funny reel today news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)