वीडियो में शाहरुख खान के हाथ में मोबाइल है, जिसमें दिलजीत दोसांझ का गाना 'बंदा' बज रहा है.
Diljit Shah Rukh Khan Video News : मशहूर सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ हमेशा ही अपने गानों को लेकर तो चर्चा में रहते हैं. उन्होंने पंजाबी इंडस्ट्री में ही नहीं बल्की बॉलीवुड फिल्मों में भी अपने काम से लोहा मनवाया है. उनकी इसी काबिलियत के कारण कई बड़े फिल्मी सितारे उनकी एक्टिंग और खासकर उनकी गायकी के मुरीद हैं. समय-समय पर कई बॉलीवूड सितारें उनकी गायकी की तारीफ करते रहते है. वहीं हाल ही में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने भी दिलजीत की खूब तारीफ की. इसका एक वीडियो भी उन्होंने शेयर किया है.
शाहरुख खान ने वीडियों में कहा, ''पाजी दिलजीत दोसांझ, आप सबसे अच्छे हैं। आपने हमेशा मेरे प्रति बहुत प्यार दिखाया है। फुल फुल पंजाबियों की फितरत है आप में!! अगर हम आपसे आपका दिल मांगे तो आप अपनी जान लेकर हाजिर हो जाते हो।”
दरअसल, शाहरुख खान स्टारर 'डंकी' की रिलीज डेट नजदीक आ रही है। यह फिल्म 21 दिसंबर को दुनियाभर में रिलीज होने वाली है। इसके साथ ही फिल्म की रिलीज से पहले फिल्म का गाना 'बंदा' रिलीज किया गया है. 'बंदा' गाने को दिलजीत दुसांझ ने गाया है। शाहरुख खान ने इस गाने के लिए दिलजीत को धन्यवाद दिया है।
शाहरुख खान ने कहा-.love you very much pajji ...
इसी बीच शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शाहरुख खान के हाथ में मोबाइल है, जिसमें दिलजीत दोसांझ का गाना 'बंदा' बज रहा है. इस वीडियो में शाहरुख खान कह रहे हैं, 'दिलजीत भाजी, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, yor are the coolest in the world , बिग-बिग-बिग छप्पी टू यू. और मैं आपसे यह कहना चाहता हूं कि जिस तरह से आप ये कर रहे हैं, इसे क्या कहते हैं...वाइब...ये मुझे भी सिखा दो थोड़ी सी... 'Thnakyou I love you very much' जब मैं मिलूंगा आपसे तो एक हग भी मिलेगा और एक बड़ा सा Kiss भी करूंगा...love you very much pajji Thnakyou Once Again ...
वहीं शाहरुख खान के प्यार भरे पोस्ट पर पंजाबी सिंगर दिलजीत ने दिल जीत लेने वाला रिएक्शन दिया है. दिलजीत ने किंग खान का यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'किंग, आपके लिए प्यार और सम्मान।' बता दें कि फिल्म का गाना 'बंदा' पंजाबी सिंगर दिलजीत ने गाया है। इस गाने के बोल गीतकार कुमार ने लिखे हैं और संगीत प्रीतम ने दिया है.
आपको बता दें कि फिल्म डंकी में शाहरुख खान के आलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल , बोमन ईरानी विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर लीड रोल में हैं. यह एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है. जिसमें पांच दोस्त है जो विदेश जाने की सपना रखता है. शाहरुख खान, तापसी पन्नू और विक्की कौशल स्टारर यह फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
(For more news apart from Diljit Shah Rukh Khan Video NewsIn Hindi , stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)