'पंजाबियों को देशभक्ति का सबूत देने की जरूरत नहीं', विरोध के बाद पंजाबी गायक शुभ का पहला बयान

खबरे |

खबरे |

'पंजाबियों को देशभक्ति का सबूत देने की जरूरत नहीं', विरोध के बाद पंजाबी गायक शुभ का पहला बयान
Published : Sep 22, 2023, 10:46 am IST
Updated : Sep 22, 2023, 10:46 am IST
SHARE ARTICLE
 Punjabi singer Shubneet Singh aka Shubh
Punjabi singer Shubneet Singh aka Shubh

शुभ ने यह भी कहा कि हर पंजाबी को अलगाववादी या राष्ट्रविरोधी नहीं कहा जाना चाहिए।

चंड़ीगढ़: पंजाबी गायक शुभनीत सिंह उर्फ ​​शुभ ने मैप कंट्रोवर्सी के बीच अपना पहला बयान जारी किया है. शुभनीत उर्फ ​​शुभ की प्रतिक्रिया बोट-स्पीकर कंपनी मुंबई द्वारा अपना प्रायोजन वापस लेने और 23 से 25 सितंबर तक शो रद्द करने के बाद आई है।

शुभ ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि वह इस दौरे के लिए काफी उत्साहित थे, लेकिन हाल की घटनाओं ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया है. शुभ ने यह भी कहा कि हर पंजाबी को अलगाववादी या राष्ट्रविरोधी नहीं कहा जाना चाहिए।

शुभ ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि पंजाब, भारत के एक युवा रैपर-गायक के रूप में, अपने संगीत को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर लाना मेरा आजीवन सपना था, लेकिन हाल की घटनाओं ने मेरी कड़ी मेहनत और प्रगति को पटरी से उतार दिया है।  मैं अपनी निराशा और दुख व्यक्त करने के लिए कुछ शब्द कहना चाहता था। मैं भारत में अपना दौरा रद्द होने से बेहद निराश हूं। मैं अपने देश में, अपने लोगों के सामने शो करने के लिए बहुत उत्साहित था। तैयारियां जोरों पर थीं और मैं पिछले दो महीनों से अपने दिल और आत्मा से प्रशिक्षण ले रहा था लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था।''

भारत मेरा भी देश है. मैं यहां पैदा हुआ था। यह मेरे गुरुओं और मेरे पूर्वजों की भूमि है, जिन्होंने इस भूमि की आजादी के लिए, इसकी महिमा के लिए और परिवार के लिए बलिदान देने के लिए पलक भी नहीं झपकाई।  पंजाब मेरी आत्मा है, पंजाब मेरे खून में है। मैं आज जो कुछ भी हूं वह पंजाबी की वजह से हूं। पंजाबियों को अपनी देशभक्ति साबित करने की जरूरत नहीं है।' इतिहास के हर मोड़ पर पंजाबियों ने इस देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है। इसलिए मेरा विनम्र निवेदन है कि हर पंजाबी को अलगाववादी या राष्ट्रविरोधी कहने से बचना चाहिए।'

उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से मेरा इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था. मेरे ऊपर लगाए गए आरोपों ने मुझे बहुत प्रभावित किया है लेकिन जैसा कि मेरे गुरु ने मुझे सिखाया है कि मानस की जात सबै एकै पचनबो (सभी मनुष्य एक ही हैं) और मुझे सिखाया कि डरना नहीं। मैं कड़ी मेहनत करना जारी रखूंगा। मैं और मेरी टीम जल्द ही वापस आएंगे, और मजबूत होकर। वाहेगुरु मेहर करे सरबत दा भला ए।

बता दें कि हालही में शुभ ने इंस्टा स्टोरी पर भारत का गलत मैप अपलोड किया था। इस मैप में जम्मू-कश्मीर, पंजाब और पूर्वोत्तर राज्य नहीं नहीं दिख रहे थे।मैप के साथ शुभ ने लिखा था- ‘प्रे फॉर पंजाब’। इस पोस्ट के बाद बवाल बढ़ गया। पंजाबी गायक-रैपर पर खालिस्तानी समर्थक होने का आरोप लगाया गया। विवाद ऐसा बढ़ा कि मुंबई में शुभनीत सिंह का प्रस्तावित कंसर्ट रद्द कर दिया गया.
 

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

मुक्तसर साहिब के मशहूर होटल में हुआ बड़ा हंगामा

27 Apr 2025 5:02 PM

पटियाला 'अपहरणकर्ता' मुठभेड़ मामले में नया मोड़, परिजनों ने लगाया पुलिस द्वारा जसप्रीत की हत्या का आरोप 

26 Apr 2025 6:38 PM

पंजाब की ताजा खबरें | देखिये क्या है खास | Spokesman TV | LIVE

26 Apr 2025 6:35 PM

"पुलिस Pastor Jashan Gill के साथ मिलके हम पर समझौता करने का दबाव बना रही है" - पीड़िता के पिता का आरोप

25 Apr 2025 5:54 PM

Pahalgam Attack को लेकर चंडीगढ़ के लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ जताया गुस्सा, बेगुनाहों की मौत पर दिखे दिल के घाव

25 Apr 2025 5:52 PM

Pahalgam Terror Attack News: आतंकी हमले के बाद स्थानीय लोगों ने कैमरे के सामने रखी अपनी बात

25 Apr 2025 5:50 PM