नीरू बाजवाने सोशल मीडिया पर अपनी नई तस्वीरें शेयर की हैं.
Neeru Bajwa Pics: नीरू बाजवा पंजाबी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं। एक्ट्रेस इन दिनों अपनी नई फिल्म 'बूहे बैरियां' को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.
इसी बीच नीरू बाजवाने सोशल मीडिया पर अपनी नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह यंग एक्ट्रेस को मात देती नजर आ रही हैं। नीरू की इन तस्वीरों को देखकर कोई नहीं कह सकता कि एक्ट्रेस की उम्र 47 साल है।
इन तस्वीरों में नीरू पीकॉक कलर की स्वेटशर्ट और मिनी स्कर्ट में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने लुक को बूट्स और खुले बालों से पूरा किया है। फैंस नीरू की इन तस्वीरों के कायल हो रहे हैं। इन तस्वीरों में नीरू किसी बार्बी डॉल से कम नहीं लग रही हैं।
आपको बता दें कि नीरू बाजवा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर फैन्स का मनोरंजन करती रहती हैं. फैंस भी उनके पोस्ट पर खूब प्यार बरसाते हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो नीरू इस साल दो फिल्मों 'काली जोटा' और 'बूहे बैरियां' में नजर आई थीं। इन दोनों ही फिल्मों को काफी पसंद किया गया है.