सिंगर का ये एल्बम 29 सितंबर को रिलीज हुआ था.
चंडीगढ़ - दिलजीत दोसांझ अपने नए एल्बम 'घोस्ट' को लेकर सुर्खियों में हैं। सिंगर का ये एल्बम 29 सितंबर को रिलीज हुआ था. इसके साथ ही कोचेला म्यूजिक फेस्टिवल में परफॉर्म करने के बाद दिलजीत ने पूरी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. दरअसल, कल अपने एल्बम के रिलीज होने के बाद दिलजीत दोसांझ लाइव हुए और एक बार फिर किसी ने कोचेला फेस्टिवल का मुद्दा उठाया और सिंगर ने भी अपनी बात रखी और ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया.
दिलजीत का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. गायका ने कहा कि तिरंगा मेरे देश का झंडा है, लेकिन मुझे और मेरे बयानों को गलत तरीके से पेश करने की कोशिश की गई है और देश को तोड़ने वाली बातें की गई हैं.
उन्होंने ट्वीट किया कि ''फर्जी खबरें और नकारात्मकता न फैलाएं. मैंने कहा ये मेरे देश का झंडा है, ये मेरे देश के लिए है... मेरा मतलब है कि मेरी ये परफॉरमेंस मेरे देश के लिए है. अगर पंजाबी नहीं आती तो गूगल कर लो यार...क्योंकि कोचेला एक बड़ा संगीत उत्सव है जिसमें हर दूसरे देश से लोग आते हैं..इसलिए संगीत सबके लिए आम है। सही चीज़ को घुमाना कोई तुमसे सीखे... गूगल भी कर लो"