खतरों के खिलाड़ी शो के शुरू होने से पहले ही कंटेस्टेंट के नामों की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं
Khatron Ke Khiladi रियलिटी शो जल्द ही एक बार फिर लोगों को अपने स्टंट के जरिए एंटरटेन करेगा। हालांकि अभी इस टीवी रियलिटी शो की आधिकारिक घोषणा होना बाकी हैं। लेकिन शो के शुरू होने से पहले इसमें पहुंचने वाले कंटेस्टेंट के नामों की खबरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। बता दें की इस बार खतरों के खिलाड़ी शो का 14 सीज़न होगा। जिसमें कई नामी कलाकारों के आने की उम्मीद हैं।
बता दें कि अभी हाल फिलहाल बिग बॉस 17 शो खत्म हुआ हैं। जिसमें मुनव्वर फारुकी की जीत के बाद सोशल मीडिया पर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि मुनव्वर फारुकी का इस बार खतरों के खिलाड़ी 14 में आना तय है। लेकिन अभी तक इसकी कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट सामने नहीं हुई हैं। वहीं शो के शुरू होने से खिलाड़ियों में कई सेलेब्स के नाम शामिल हैं। क्योंकि बीते दिनों जब बिग बॉस 17 शो में रोहित शेट्टी बिग बॉस के घर पहुंचे थे तो उन्होंने बिग बॉस के कंटेस्टेंट से तीखे सवाल किए थे। जिसके बाद से अभिषेक कुमार, अंकिता लोखंडे, एल्विश यादव, मन्नारा चोपड़ा, अरुण महा शेट्टी के साथ साथ कई कंटेस्टेंट के इस शो में आने का कयास लगाया जा रहा है।
'Khatron Ke Khiladi-14: Players name viral in social media
वहीं हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आई खबर में बिग बॉस 17 शो के कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार पैपराजी के सामने खतरों के खिलाड़ी शो में जाने की बात कहते नजर आए। हालांकि इस बात में कितनी सचाई है यो तो शो के प्रोमो के आने के बाद ही साफ हो पाएगा।