रजनीकांत की 170वीं फिल्म का निर्देशन फिल्म ‘जय भीम’ के निर्देशक टी. जे. ज्ञानवेल करेंगे.
चेन्नई : तमिल सिनेमा के सुपरस्टार कहे जाने वाले एक्टर रजनीकांत की आने वाली फिल्म अगली फिल्म के बारे में एक बड़ा अपडेट जारी किया गया है .रजनीकांत की अगली फिल्म ‘लाइका प्रोडक्शंस’ के बैनर तले बनेगी . आपको बता दें कि यह फिल्म उनकी 170वीं फिल्म होनेवाली है। निर्माण कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने उसके संस्थापक सुबास्करण अलीराजा के जन्मदिन के मौके पर यह घोषणा की।
कंपनी के अनुसार, फिल्म का नाम अभी तय नहीं किया गया है। आपको बता दें कि रजनीकांत की 170वीं फिल्म का निर्देशन फिल्म ‘जय भीम’ के निर्देशक टी. जे. ज्ञानवेल करेंगे.। फिल्म में संगीत अनिरुद्ध का होगा और सुबास्करण इसके निर्माता होंगे। फिल्म की टीम ने एक पोस्टर जारी कर ऐलान किया है कि रजनीकांत की 170वीं फिल्म 2024 में रिलीज होगी.
‘लाइका प्रोडक्शंस’ ने ट्वीट किया, ‘‘ हमें यह घोषणा करते हुए बेहद गर्व हो रहा है कि सुपरस्टार रजनीकांत अपनी 170वीं फिल्म हमारे साथ करेंगे। इसका निर्देशन ज्ञानवेल करेंगे और संगीत अनिरुद्ध का होगा।’’ इसकी शूटिंग जल्द शुरू की जाएगी और फिल्म 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी