फिल्म को वक्कनथम वामसी ने लिखा और डायरेक्ट किया है.
"Extra Ordinary Man" OTT Release News in Hindi : साउथ स्टार नितिन की मोस्ट अवेटेड रोमांटिक कॉमेडी एक्शन फिल्म "एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी मैन" आज 8 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को वक्कनथम वामसी ने लिखा और डायरेक्ट किया है. फिल्म में नितिन और श्री लीला मुख्य भूमिकाओं में हैं. साथ ही राव रमेश, संपत, सुदेव नायर, ब्रह्माजी, रोहिणी, हर्ष वर्धन, श्रीकांत अयंगर, पवित्रा लोकेश, हरि तेजा, जगदीश, हाइपर आधी और कई अन्य लोग साइड रोल में नजर आए हैं।
Extra Ordinary Man Movie OTT Release Update
बात करें फिल्म के ओटीटी रिलीज की तो फिल्म आज ही सिनेमाघरों में लिरीज हुई ऐसे में लोग इसके ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि फिलहाल, फिल्म के ओटीटी रिलीज की कोई अपडेट सामने नहीं आई है. हालाकि कोई भी फिल्म सिनेमा में रिलीज होने के छह -सात हफ्ते बाद ओटीटी रिलीज की भी तैयारी करने लगता है. तो फिल्म एक महीने के अंदर ही ओटीटी रिलीज की घोषणा भी कर ही देगा। जैसे ही कोई अपडेट सामने आती है हम आपको इसके बारें में जानकारी दे देंगे। फिलहाल आप फिल्म को सिनेमाघरों में देख सकते है.
(For more news apart from "Extra Ordinary Man" OTT Release News in Hindi ', stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)