वीडियो में नाजिला कहती नजर आ रही है कि मुन्नवर ने अपनी सफाई में जो भी कहा है वो सब झूठ है. उन्होंने कहा, "मुझे आयशा और मुनव्वर के एक साथ होने...
GF Nazila Sitashi Exposed Munawar Faruqui : टीवी का सबसे बड़ा रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' में इन दिनों काफी हंगामा देखने को मिल रहा है और इस हंगामें का पुरा क्रेडिट मुन्नवर फारुकी को जाता है. शो में मुन्नवर की एक्स गर्लफ्रेंड आयशा खान की वाइल्ड कार्ड एंट्री हो चुकी है. शो में एंट्री करते ही आयशा ने मुन्नवर पर सवालों का कहर बरसा दिया। आयशा ने मुन्नवर से कई तीखें सवाल किए. जिसके बाद मुन्नवर फूट-फूटकर रोते दिखें। वहीं घर के बाहर मुन्नवर की दूसरी एक्स गर्लफ्रेंड ने भी मुन्नवर का पर्दाफास कर दिया है. शो के बाहर एक्स गर्लफ्रेंड नाजिला सिताशी ने मुन्नवर को लेकर कई खुलासे किए हैं. यहां तक की नाजिला ने मुन्नवर को धोखेबाज तक कह दिया है.
बता दें कि बीते दिन मुन्नवर की एक्स आयशा ने शो में एंट्री की और मुन्नवर की पोल खोली। आयशा ने मुन्नवर से कहा कि आप मुझे बोलकर आए थे कि आपका ब्रेकअप हो चुका है. शो पर आने के बाद मैं देख रही हूं कि आपका ब्रेकअप नहीं हुआ है आप अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में लाउडली बात कर रहे हैं. आयशा ने अपनी बातों से मुन्नवर की बोलती बंद कर दी. जिसके बाद मुन्नवर रोते हुए दिखे।
वहीं अब शो के बाहर मुन्नवर की दूसरी एक्स गर्लफ्रेंड नाजिला ने भी मुन्नवर पर कई इल्जाम लगाए है. नाजिला ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर मुन्नवर की पोल खोली है. नाजिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में नाजिला अपने और मुन्नवर के रिश्ते के बारें में बात करती नजर आ रही है और वो बता रही है जब दोनों साथ तो क्या-क्या हुआ.
नाजिला ने भी खोली मुन्नवर की पोल
ये भी पढ़े : IPL 2024 Auction : नीलामी की कमान संभालेंगी मल्लिका सागर! आज दोपहर 1:00 बजे से शुरू होगा ऑक्शन
वीडियो में नाजिला कहती नजर आ रही है कि मुन्नवर ने अपनी सफाई में जो भी कहा है वो सब झूठ है. उन्होंने कहा, "मुझे आयशा और मुनव्वर के एक साथ होने की जानकारी नहीं थी, मुझे पूरी तरह से अलग कहानी बताई जा रही थी और मुझे यह विश्वास दिलाया गया था कि मैं उसके जीवन में एकमात्र व्यक्ति थी, मैं एकमात्र महिला थी जिससे वह प्यार करता है लेकिन यह सच नहीं था। इसमें बहुत सारी लड़कियां इनवॉल्व थी. उसने एक टाइम में कई लड़कियों को डेट किया है. जिनके बारे में मैं बात नहीं करना चाहती।" नाजिला ने यह बात भी स्पष्ट किया कि वो अब मुन्नवर से कोई भी रिश्ता नहीं रखना चाहती। मैं इस रिश्ते से आगे बढ़ गई हूं और मेरा मुनव्वर से अब कोई वास्ता नहीं है.
बता दें कि इससे पहले भी नाजिला ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि 'जो जैसा दिखाता है, जरूरी नहीं है कि वो वैसा ही हो।'
गौरतलब है कि अबतक मुन्नवर बिग बॉस के घर में सबसे मजबूत कंटेस्टेन्ट के रूप में देखें जा रहे हैं. वहीं अब आयशा के घर में आ जाने से उनकी गेम खराब हो सकती है. वहीं अब घर के बाहर भी लोग मुन्नवर के बारें में अलग-अलग राय रखने लगे है. कई लोग मुन्नवर को स्पोर्ट कर रहे हैं तो कई मुन्नवर को धोखेबाज कह रहे हैं. तो अब देखना होगा कि आयशा घर के अंदर मुन्नवक के और कितने राज खोलती है.
(For more news apart from Bigg Boss 17GF Nazila Sitashi Exposed Munawar Faruqui News In Hindi , stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)