Salaar Star Cast Fees : 'सालार' के लिए प्रभास ने चार्ज की है तगड़ी रकम, श्रुति ने भी लिए करोड़ों...

खबरे |

खबरे |

Salaar Star Cast Fees : 'सालार' के लिए प्रभास ने चार्ज की है तगड़ी रकम, श्रुति ने भी लिए करोड़ों...
Published : Dec 21, 2023, 6:42 pm IST
Updated : Dec 23, 2023, 11:53 am IST
SHARE ARTICLE
Salaar Star Cast Fees
Salaar Star Cast Fees

बता दें कि फिल्म 'सालार'  प्रभास के सभी बड़े प्रोजेक्टों में से एक है. यह एक एक्सन थ्रिलर फिल्म होने वाली है. फिल्म का बजट 200 करोड़ बताया...

Salaar  Star Cast Fees : साउथ के यंग रिबेल स्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म सालार कल यानी 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म में प्रभास के आलावा पृथ्वीराज, श्रुति हसन और जगपति बाबू भी शामिल है. केजीएफ जैसी फिल्मों के निर्माता प्रशांत नील फिल्म सलार के साथ एक  बार फिर सिनेमाघरों में धमाल मचाने को तैयार है.

 बता दें कि फिल्म के टीजर और ट्रेलर को काफी प्यार मिला है.  फैंस फिल्म को लेकर और भी उत्साहित है. फिल्म को प्रशांत नील ने डायेक्ट किया है जिन्होंने इससे पहले केजीएफ जैसी धमाकेदार फिल्में दी है. ऐसे में दर्शक की इस फिल्म से उम्मीद बढ़ जाती है. वहीं आदिपुरुष के बाद प्रभास ने फैंस को ज्यादा उम्मीद है. फिल्म पैन इंडिया होनेवाली है. सालार हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में कल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की कमाई की बात करें तो फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिलने की बात कही जा रही है. रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म ने एंडवांस बुकिंग में ही काफी अच्छी कमाई कर ली है.

फिल्म का बजट 200 करोड़ बताया जा रहा है. ऐसे में फैंस ये जानना चाहते है कि आखिर इस फिल्म के लिए प्रभास ने कितनी फीस चार्ज की है. तो चलिए आज हमको बताते है कि फिल्म सालार में काम करने के लिए प्रभास सहित सभी एक्टरों ने कितने पैसै चार्ज किए है. बता दें बाहूबली और साहो जैसी फिल्मों में काम कर पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोरने के बाद प्रभास ने अपनी फीस भी काफी बढ़ा दी है. 

प्रभास ने लिए इतने करोड़

To get all the latest updates, join us on Whatsapp Broadcast Channel.   

बता दें कि फिल्म 'सालार'  प्रभास के सभी बड़े प्रोजेक्टों में से एक है. यह एक एक्सन थ्रिलर फिल्म होने वाली है. फिल्म का बजट 200 करोड़ बताया जा रहा है. वहीं फिल्म के लिए अकेले प्रभास ने 100 करोड़ रुपये तगड़ी फीस ली है. इसके साथ ही प्रभास को फिल्म के बॉक्स ऑफिस कमाई का भी 10 फिसदी हिस्सा मिलेगा। बते दें कि इससे पहले भी प्रभास ने साहों, राधेश्याम और आदिपुरुष जैसी फिल्मों के लिए भी मोटी रकम चार्ज की थी. 

श्रुति हसन ने भी ली है अच्छी फीस

बात अगर फिल्म की लीड एक्ट्रेस श्रुति  हसन की करें तो इन्होंने भी फिल्म के लिए अच्छी फीस ली है. मगर प्रभास की तुलना में उनकी फीस कुछ भी नहीं है. फिल्म के लिए श्रुति हसन ने 8 करोड़ रुपये चार्ज किए है. बते दें कि फिल्म में श्रुति के किरदार का नाम आद्या है। 

 वहीं  पृथ्वीराज सुकुमारन ने फिल्म के लिए 4 करोड़ रुपये ली है. वहीं अगर जरपति बाबू की बात करें तो फिल्म में वो अहम किरदार निभा रहे है. जरपति बाबू ने फिल्म में कांम करने के लिए 4 करोड़ रुपये ली है. फिल्म 22 दिसंबर में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

(For More News Apart from Salaar  Star Cast Fees new update, Stay Tuned to Rozana Spokesman Hindi) 


 

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

कुर्सी लेकर निकले Justin Trudeau, Canada में ट्रूडो का शासन ख़त्म, जीभ बाहर, हाथ में कुर्सी

11 Mar 2025 5:56 PM

न ग्रंथ साहिब, न पंथ, तो कैसे बना नया जत्थेदार, मजीठिया के पक्ष में Chandumajra

10 Mar 2025 7:13 PM

चंडीगढ़ में REV EXPO के तीसरे संस्करण में क्या था खास?

10 Mar 2025 7:10 PM

ड्रग तस्कर का घर तोड़ने पहुंची पुलिस, फूट-फूटकर रोने लगी महिला

10 Mar 2025 7:09 PM

नशे को बेचकर बनाए गए घरों को ताश के पत्तों की तरह ढ़ाह रहा प्रशासन | Khanna Bulldozer Action

06 Mar 2025 5:48 PM

चिट्ठियों के मुद्दे पर Simranjit Singh Maan का Exclusive Interview

06 Mar 2025 5:46 PM