बता दें कि मूराने कृष्णप्पा एक कॉमेडी, ड्रामा फिल्म है. फिल्म का निर्देशन नवीन रेड्डी जी ने किया है.
'Moorane Krishnappa' Movie OTT Release Update: यह समय साउथ फिल्मों का है. थिएटर्स में यहां कि फिल्में कमाल कर रही हैं. लोग इन फिल्मों काफी पसंद कर रहे हैं. बीते दिनों कई ऐसी साउथ फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी जिसने ना सिर्फ दर्शकों का दिल जीता बल्कि रिकोर्ड तोड़ कमाई की. वहीं आज 26 जनवरी को मोस्ट अवेटेड कन्नड़ फिल्म मूराने कृष्णप्पा ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. बता दें कि दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
बता दें कि मूराने कृष्णप्पा एक कॉमेडी, ड्रामा फिल्म है. फिल्म का निर्देशन नवीन रेड्डी जी ने किया है. वहीं फिल्म का निर्माण रेड ड्रैगन फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस बैनर के तहत मोहन रेड्डी जी और रविशंकर द्वारा किया गया है। संगीत आनंद राजविक्रम द्वारा रचित है जबकि छायांकन योगी द्वारा किया गया है।
फिल्म के स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में संपत मैत्रेय और रंगायन रघु मुख्य भूमिका में हैं, साथ ही श्रीप्रिया, तुकाली संतोष, उग्रम मंजू और कई अन्य लोग सहायक भूमिकाओं में नजर आए हैं।
ये भी पढ़ें:'105 MINUTTESS' Movie OTT Release Update: जानें किस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी हंसिका मोटवानी की '105 मिनट्स'
'Moorane Krishnappa' Movie OTT Release
फिल्म मूराने कृष्णप्पा आज लंबे समय के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. वहीं अब लोग इस फिल्म के ओटीटी रिलीज के बारे में जानना चाहेंगे. तो हम आपके लिए फिल्म के ओटीटी रिलीज की पूरी जानकारी लेकर आए है.
ये भी पढ़ें: Family Star Movie OTT Release Update: जानें किस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी विजय देवराकोंडा की फैमली स्टार
बता दें कि फिलहाल फिल्म के ओटीटी रिलीज के बारे में अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही फिल्म के ओटीटी रिलीज की डेट और प्लेटफॉर्म अनाउंसमेंट की जा सकती है. तो जैसे कोई अपडेट आती है हम आपको इसकी जानकारी दे देंगे. इसके लिए आप हमारे पेज के साथ बने रहे .
(For More News Apart from 'Moorane Krishnappa' Movie OTT Release Update Latest News, Stay Tuned to Rozana Spokesman Hindi)