दरहसल, ओरी कल क्रिसमस के मौके पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit के जरिए अपने फैंस से रूबरू हुए. जहां उन्होंने अपने फैंस के लिए 'Ask Me Anything' ...
Shruti Hassan Marriage News in Hindi : साउथ से लेकर बॉलीवूड तक नाम कमाने वाली एक्ट्रेस श्रुति हसन इन दिनों अपनी फिल्म सालार को लेकर चर्चा में है. एक तरफ जहां फिल्म सालार बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. वहीं दूसरी तरफ श्रुति हसन एक और वजह से सुर्खियों में आ गई है. और यह वजह श्रुति हसन की शादी है. श्रुति हसन ने शादी कर ली है... यह हमारा नहीं बल्की सोशल मीडिया सेंसेशन ओरी (Orry) उर्फ ओरहान अवात्रामणि का कहना है.
दरहसल, ओरी कल क्रिसमस के मौके पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit के जरिए अपने फैंस से रूबरू हुए. जहां उन्होंने अपने फैंस के लिए 'Ask Me Anything' सेशन रखा. फिर क्या उनके फैंस ने सवालों की बौछाड़ कर दी. इस बीच एक फैन से ओरी से पूछा - हाय ओरी... क्या आपको कोई ऐसा सेलिब्रेटी मिला जिसने आपके साथ फोटो खिंचवाने से मना किया हो और आपको एटीट्यूड दिखाया हो?
ओरी ने बातों बातों में कर दिया खुलासा
ओरी ने इस पर जबाब भी दिया और अपने जबाब में श्रुति हसन का नाम लिखा। ओरी ने कहा हम एक इवेंट में मिले थे जहां वो मेरे साथ काफी रूड थी. उन्हें श्रुति हसन का (Shruti Hassan) बर्ताव बुरा लगा. हो सकता है कुछ गलतफहमी हो गई हो. इसके बाद ओरी ने जो कहा उसने सभी को हैरान कर दिया।
ओरी ने आगे अपने जबाब में श्रुति हसन के पति का जिक्र किया। उन्होंने शांतनु हजारिका को श्रुति का पति बताया। बता दें कि शांतनु हजारिका और श्रुति हसन लंबे समय से एक दूसरे के साथ है. दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. वहीं अब ओरी ने शांतनु हजारिका को श्रुति का पति बताया।
दरहसल, ओरी ने कहा- मुझे श्रुति का बर्ताव रूड लगा पर मेरी उसके पति शांतनु से काफी अच्छी बनती है. हमारी दोस्ती भी अच्छी है. मैं उन्हें काफी पसंद करता हूं. हो सकता समय के साथ सब ठीक हो.
इसके बाद से ही लोगों के मन में सवाल उठने लगे हैं कि क्या श्रुति ने शांतनु से शादी कर ली है ?, आखिर ओरी शांतनु को श्रुति का पति क्यों कह रहे हैं ? सोशल मीडिया पर लोग इस तरह के कई सवाल उठा रहे हैं.
आपको बता दें कि फिलहाल श्रुति हसने और शांतनु की तरफ से ऐसा कोई भी बयान नहीं आया है और ना ही किसी और ने उनकी शादी की बात की है. पर सब बस यही सोच रहे हैं कि ओरी आखिर शांतनु को श्रुति का पति क्यों बोल रहे हैं.
जानकारी दे दें कि श्रुति हसन और शांतनु हजारिका लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और दोनों ने शादी को लेकर कोई बात नहीं की है. कुछ समय पहले भी श्रुति ङसन की शादी की बात मीडिया में फैली थी पर श्रुति ने एक इंटरव्यू में इस बात से इनकार करते हुए कहा था कि वो फिलहाल शादी के बारे में नहीं सोच रही है। उन्हें शादी से डर लगता है.
बता दें कि श्रुति हसन साउथ की एक बड़ी एक्ट्रेस है। उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम किया है. साथ उन्होंने बॉलीवूड में भी काम किया है.