बता दें कि बूमर अंकल स्वदेश एम एस द्वारा निर्देशित एक ड्रामा तमिल फिल्म है।
'Boomer Uncle' Movie OTT Release Update: तमिल फिल्मों के मसहूर कॉमेडियन और कलाकार योगी बाबू की फिल्म बूमर अंकल आज यानी 29 मार्च को सिनेमाघरो में रिलीज हो चुकी है. फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आया था वहीं फिल्म को भी प्यार मिलने की उम्मीद है.
About Film
बता दें कि बूमर अंकल स्वदेश एम एस द्वारा निर्देशित एक ड्रामा तमिल फिल्म है। जिसमें योगी बाबू अपने ही अनोखे अंदाज में नजर आ रहे हैं. फिल्म में कॉमेडी भी है और ड्रामा भी. फिल्म आपके भरपूर मनोरंजन का दावा करती है. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें योगी बाबू के आलावा ओविया हेलेन मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्माण अननोन द्वारा अननोन बैनर तले किया गया है।
'Boomer Uncle' Movie OTT Release Date & Platform Update
फिल्म बूमर अंकल आज शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. लेकिन जो लोग किसी कारण से सिनेमाघरों में फिल्म देखने नहीं जा सकते है वो इस फिल्म के ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे होंगे और इसकी पूरी जानकारी भी चाहेंगे कि फिल्म कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. तो आज हम आपको इसकी पूरी जानकारी देने वाले हैं.
बता दें कि फिलहाल फिल्म के ओटीटी रिलीज के बारें में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. आमतौर पर कोई भी फिल्म 40-45 दिनों तक सिनेमाघरों में चलने के बाद ही ओटीटी पर रिलीज की जाती है. पर आप चिंता ना करें जैसे ही फिल्म के ओटीटी रिलीज के बारे में कोई अपडेट सामने आएगी हम आपको इसकी जानकारी दे देंगे. इसके लिए आप हमारे पेज के साथ बने रहे.
(For more news apart from 'Boomer Uncle' Movie OTT Release Date & platform Update news in hindi Babu's film 'Boomer Uncle', stay tuned to Rozana Spokesman)