इस मास फिल्म में दर्शन के आलावा जगपति बाबू और राम रामधन मुख्य किरदार में हैं।
Kaatera Movie OTT Release Update In Hindi : चैलेंजिंग स्टार दर्शन की फिल्म 'काटेरा' आज य़ानी 29 दिसंबर को रिलीज हो गई है। फैंस ने इस फिल्म का जबरदस्त स्वागत किया है. 'रॉबर्ट' के बाद फैंस की उम्मीदें काफी ज्यादा थीं क्योंकि ये डायरेक्टर तरुण सुधीर और दर्शन के कॉम्बिनेशन से बनी फिल्म थी. कई जगहों पर यह शो गुरुवार (28 दिसंबर) आधी रात को शुरू हुआ। फिल्म को शानदार ओपनिंग मिली है.
इस मास फिल्म में दर्शन के आलावा जगपति बाबू और राम रामधन मुख्य किरदार में हैं। 1970 के दशक के हम्पी में कृषि पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म गंभीर सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालती है। निर्माताओं के अनुसार फिल्म वास्तविकता के करीब है। फिल्म की कहानी और पटकथा भी निर्देशक तरुण सुधीर और जदेशा के हम्पी ने लिखी है।
Kaatera Movie OTT Release
जैसा कि फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म को काफी अच्छा रिसपोन्स मिला है. वहीं कई लोग इसके OTT रिलीज का इंतजार रहे होंगे और इसके बारें में जानना चाहते होंगे तो आज हम आपको लिए इसके OTT रिलीज की जानकारी लेकर आ रए है.
बता दें कि कोई भी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के लगभग एक-दो महीने बाद ही ओटीटी पर रिलीज की जाती है. फिलहाल इस फिल्म के OTT रिलीज के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. . पर आप पर आप चिंता न करें जैसे ही फिल्म के ओटीटी रीलिज की तारीख और प्लेटफॉर्म की आधिकारिक पुष्टि होती है हम आपको इसके बारें में अपडेट कर देंगे। इसके लिए आप हमारे साथ बने रहे.
(For more news apart from ‘Kaatera Movie OTT Release Update In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)