लेखक-निर्देशक सनोज मिश्रा बने निर्माता, 3 मार्च को देशभर में रिलीज़ होगी 'गजनवी'

खबरे |

खबरे |

लेखक-निर्देशक सनोज मिश्रा बने निर्माता, 3 मार्च को देशभर में रिलीज़ होगी 'गजनवी'
Published : Mar 1, 2023, 6:15 pm IST
Updated : Mar 1, 2023, 6:15 pm IST
SHARE ARTICLE
Writer-director Sanoj Mishra turns producer, 'Ghajnavi' to release nationwide on March 3
Writer-director Sanoj Mishra turns producer, 'Ghajnavi' to release nationwide on March 3

ग़जनवी' एक सस्पेंस थ्रिलर फ़िल्म‌ है जो इस तरह की फ़िल्में देखने के इच्छुक लोगों को काफ़ी बेहद पसंद आएगी..

फ़िल्म इंडस्ट्री में एक मशहूर लेखक और निर्देशक के तौर पर अपनी पहचान रखनेवाले सनोज मिश्रा ने हमेशा से लोगों के लिए मनोरंजक फ़िल्मों के साथ -साथ अर्थपूर्ण सिनेमा बनाने में यकीन करते हैं. सनोज मिश्रा ने फ़िल्म इंडस्ट्री में एक लम्बी पारी खेलते हुए अब फ़िल्म निर्माण के क्षेत्र में भी क़दम रख लिया है. एक निर्माता के रूप में उनकी पहली फ़िल्म 'ग़जनवी' 3 मार्च को देशभर में लगभग 400 सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए तैयार है. उन्होंने इस फ़िल्म का निर्माण करने‌ के साथ-साथ इस फ़िल्म का निर्देशन भी किया है.

सनोज मिश्रा का मानना है कि 'ग़जनवी' एक सस्पेंस थ्रिलर फ़िल्म‌ है जो इस तरह की फ़िल्में देखने के इच्छुक लोगों को काफ़ी बेहद पसंद आएगी क्योंकि सस्पेंस-थ्रिलर के साथ यह एक मसालेदार और मनोरंजक फ़िल्म भी है. वे बताते हैं कि इस फ़िल्म का विषय भी काफ़ी अनूठा है और फ़िल्म का हरेक सीन, हरेक फ़्रेम दर्शकों को पूरी तरह से बांधकर रखेगा.

फ़िल्म की शूटिंग मुम्बई, लखनऊ के अलावा गुजरात के विभिन्न इलाकों में की गई है.

इस फ़िल्म में राजवीर‌ सिंह, हेरंब त्रिपाठी, तान्या मिश्रा, आदित्य रॉय, दीपक सूठा, अनिल अंजुनिल , रामेंद्र चक्रवर्ती, आरती यादव, आर. के. सिंह गुड्डू सिंह कुशवाहा , जैसे मंजे हुए कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में है. 

सनोज मिश्रा कहते हैं, "मैं हमेशा से ही नई प्रतिभाओं को मौका देने‌ में यकीन करता आया हूं और फ़िल्म 'ग़जनवी' में भी मैंने यही किया है. नए कलाकारों के साथ काम करने का सबसे बड़ा फ़ायदा ये होता है कि मैं उन कलाकारों को अपने सांचे में ढाल सकता हूं और अपनी तरह का सिनेमा बना सकता हूं. 'ग़जनवी' में भी मुझे इस बात का फ़ायदा मिला है."

लेखक-निर्माता-निर्देशक सनोज मिश्रा का मानना रहा है कि कंटेट इज़ किंग यानि दर्शकों हमेशा से अच्छी विषयों पर‌ बनी फ़िल्मों को सपोर्ट करते आए हैं और यही इस फ़िल्म की सबसे बड़ी ख़ासियत भी है. वे कहते हैं कि इस विषय पर‌ अब तक कभी कोई फ़िल्म नहीं बनी है और ऐसे में उन्हें इस बात का पूरा यकीन है कि दर्शक इस फ़िल्म को ज़रूर पसंद करेंगे.

सनोज मिश्रा दर्शकों से अपील करते हुए कहते हैं, "अगर दर्शक किन्हीं वजहों से ग़लत तरह की फ़िल्मों को 'बॉयकॉट बॉलीवुड' ट्रेंड के तहत फ़िल्मों का बॉयकॉट करते रहे हैं तो उन्हीं दर्शकों को अच्छी फ़िल्मों को सपोर्ट भी करना चाहिए और उन्हें अच्छी राष्ट्रवादी फ़िल्में सिनेमाघरों में जाकर देखनी चाहिए ताकि बेहतरीन किस्म के सिनेमा को बढ़ावा मिले. हमारी फ़िल्म भले ही एक कमर्शियल फ़िल्म हो लेकिन इस फ़िल्म में देशभक्ति का जज़्बा भी नज़र आएगा."

अपनी आगे की योजनाओं के बारे में बात करते हुए सनोज मिश्रा कहते हैं कि वे जल्द ही अमेजन प्राइम के लिए एक नए सब्जेक्ट पर काम रहे हैं और इस वक्त वि एक बड़ी स्टारकास्ट के साथ एक अन्य फ़िल्म पर‌ भी वो काम कर रहे हैं.

Location: India, Bihar, Patna

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

ਭਾਰਤ ਦੇ 60 ਕਰੋੜ Kisana ਲਈ ਨਵਾਂ ਫੁਰਮਾਨ, ਨੀਤੀ ਅਯੋਗ ਕਿਉਂ ਕੱਢਣਾ ਚਾਹੁੰਦੀ ਹੈ Kisana ਨੂੰ ਖੇਤੀ ਤੋਂ ਬਾਹਰ?

20 Dec 2024 5:46 PM

ਜੇ ਮੋਰਚਾ ਹਾਰ ਗਏ ਤਾਂ ਮੁੜ ਕੇ ਕਿਸੇ ਨੇ ਮੋਰਚਾ ਲਗਾਉਣ ਨਹੀ- Khanauri border ਤੋ ਗਰਜਿਆ Lakha Sidhana | Appeal

19 Dec 2024 5:31 PM

जगजीत सिंह दल्लेवाल की हालत बेहद गंभीर, मंच बंद

19 Dec 2024 5:30 PM

जगजीत सिंह डल्लेवाल के पक्ष में खनौरी बॉर्डर पहुंचे मूसेवाला के पिता

19 Dec 2024 5:28 PM

ਧਾਮੀ 'ਤੇ ਕੀ ਹੋਵੇਗਾ ਸਖ਼ਤ ਐਕਸ਼ਨ, ਬੀਬੀ ਦੀ ਕਾਰਵਾਈ ਦੀ ਮੰਗ ਤੋਂ ਬਾਅਦ Raj Lali Gill ਦਾ Exclusive Interview

18 Dec 2024 5:42 PM

18 ਸਾਲ ਪੁਰਾਣੇ ਘਰੇਲੂ ਝਗੜੇ ਬਾਰੇ Jathedar ਦੇ ਵੱਡੇ ਖ਼ੁਲਾਸੇ - Bathinda Jathedar Harpreet Singh|Viral Video

18 Dec 2024 5:39 PM