बता दें कि द खबरी और बिग बॉस तक ने मनीषा रानी को शो के विनर होने पर बधाई दी है.
Who is Manisha Rani News In Hindi ? टीवी का फेमस डांस शो 'झलक दिखला जा 11' का फिनाले 2 मार्च यानी कल होना है. शो के टॉप 5 में शोएब इब्राहिम, धनश्री वर्मा, श्रीराम चंद्रा, अधिरजा साहनी और मनीषा रानी शामिल है. वहीं अब खबर आ रही है कि शो को उसका विनर मिल चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स में 'बिहार की मनीषा रानी को शो का विनर बताया जा रहा है. खबर है कि मनीषा ने शोएब इब्राहिम, धनश्री वर्मा जैसे कंटेस्टेंट को मात दे दी है और शो का विनर बनी है.
बता दें कि द खबरी और बिग बॉस तक ने मनीषा रानी को शो के विनर होने पर बधाई दी है. फिलहाल ये रिपोर्ट्स है, लेकिन अगर ये सच है तो यह मनीषा रानी के लिए सबसे बड़ी सफलता होगी.
Congratulations #ManishaRani for winning the #JhalakDikhhlaJaa11 trophy. Her fans finally made it. ?
— #BiggBoss_Tak? (@BiggBoss_Tak) March 1, 2024
Note: This is not the first time the wild card won the Jhalak show. Teriya Magar won the show in season 9 as a wild card against Salman Yusuff Khan and Shantanu Maheshwari. pic.twitter.com/nOnUJg1v4v
बता दें कि मनीषा रानी ने शो में आते ही अपने डांस और मासूमियत से सभी का दिल जीत लिया था. शो में वो नोरा फतेही को भी टक्कर देती दिखी थी. जब कैमरा ने नोरा के बजाय मनीषा पर ही फेकस किया था. इस बीच वो सोशल मीडिया पर छाई रही हैं तो चलिए आज हम आपको मनीषा रानी के बारे में कुछ ऐसी बाते बताते हैं जिन्हें आप बिल्कुल नहीं जानते होंगे.
मनीषा रानी कौन? (Who Is Manisha Rani?)
बता दें कि मनीषा रानी बिहार के छोटे से जिले मुंगेर की रहने वाली है, जो कि एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर है. मनीषा रानी को हमेशा से ही डांस का शौक था. वह बच्चपन से ही इस फिल्ड में करियर बनाना चाहती थी . वहीं जब टिक टॉक आया तो मनीषा ने डांस वीडियो बनाना शुरू किया. साथ ही मनीषा ने फनी वीडियोज भी बनाए जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. अपने डांस और चुलबुली बातों से वो टिक टॉक पर छाने लगी. उसके फॉलोवर्स भी मिलीयन तक पहुंचे पर जब टिक टॉक बैन हुआ तो उन्होने इंस्टाग्राम का रुख किया. फिर वो अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए मुंबई आई.
मनीषा रानी को टिक टॉक से ही पहचान मिल गई थी वहीं एक बार कपिल शर्मा के शो में पहुंची थी जहां उन्होंने कार्तिक आर्यन के साथ फर्ल्ट किया था. उस समय मनीषा के कॉन्फिडेंस को देख कार्तिक, कियारा और कपिल शर्मा भी हैरान हो गए थे.
बिग बॉस से मिली नई पहचान
सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग पा चुकी मनीषा को नई पहचान बिग बॉस OTT से मिली. जब वो बिग बॉस के घर में आई तो लोगों ने मनीषा को और करीब से जाना और उसकी बातों के दिवाने हो गए. मनीषा शो की तीसरी रनरअप रही थी. जब वो बिग बॉस के घर से बाहर निकली तब उसकी एक अलग ही पहचान बन चुकी थी. शो से बाहर आते ही वो सिंग टॉनी कक्कर के साथ म्यूजिक वीडियो में नजर आई और एक अलग ही फेम पाया.
मनीषा की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. लोग मनीषा पर हमेशा ही प्यार लुटाटे नजर आते हैं. इंस्टाग्राम पर मनीषा को 11.9 लोग फॉलो करते हैं.
आपको बता दें कि मनीषा के माता पिता किसी कारण से अलग हो चुके है. मनीषा के पिता ने ही सभी बच्चों को पाला है. मनीषा ने अपनी पढ़ाई भी मुंगेर से ही की है. ग्रेजुएशन के बाद वो सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर बन गई थी.
वहीं अब मनीषा 'झलक दिखला जा 11' की विनर मानी जा रही है. जो उनके लिए बड़ी सफलता होगी. खैर देखना होगा कि क्या मनीषा 'झलक दिखला जा 11' का ताज अपने नाम कर पाती है या नहीं.
(For more news apart from Know Who is Manisha Rani News In Hindi , stay tuned to Rozana Spokesman hindi)