गौर हो कि इससे पहले भारतीय मुक्केबाज नीरज गोयत महज एक हफ्ते के अंदर 'बिग बॉस ओटीटी 3' के घर से बाहर हो गए है।
Bigg Boss OTT 3 News In Hindi: बिग बॉस ओटीटी 3 का एक हफ्ता पूरा हो गया है। इसकी शुरुआत 21 जून को कई टॉप सेलेब्रिटीज के विवादित घर में प्रवेश करने के साथ हुई। रणवीर शौरी, सना मकबूल, नेज़ी, लव कटारिया, नेज़ी, पोलोमी दास, दीपक चौरसिया, सना सुल्तान, साई केतन राव, चंद्रिका दीक्षित और कई अन्य ने शो में प्रवेश किया।
एक हफ्ते में फैंस को घर के अंदर कुछ पागलपन भरे झगड़े और ड्रामा देखने को मिला। खाने को लेकर लड़ने वाले कंटेस्टेंट से लेकर शिवानी कुमारी के बेहोश होने तक, बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट ने काफी कंटेंट परोसा। पहले वीकेंड के वार में अनिल कपूर ने सभी की क्लास ली और पहली एलिमिनेट होने वाली कंटेस्टेंट पायल मलिक निकलीं।
गौर हो कि इससे पहले भारतीय मुक्केबाज नीरज गोयत महज एक हफ्ते के अंदर 'बिग बॉस ओटीटी 3' के घर से बाहर हो गए है।
ऐसे में अब एक के बाद एक एलिमिनेशन कही न कहीं शो को लेकर पहले दिन से चल रही शो में एंटरटेनमेंट की कमी को पूरा कर रहा है। लेकिन अब देखना होगा की आने वाले दिनों में क्या शो का एंटरटेनमेंट वापस आता है या नहीं।
(For more news apart from Payal Malik Eliminate Bigg Boss OTT 3 news in hindi heat wave red alert, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)