शालीन भनोट और निमृत के बीच गंदी लड़ाई हुई, जिसकी वजह से एक्ट्रेस को पैनिक अटैक आ गया.
Bigg Boss 16 Promo: बिग बॉस हाउस में बंद कंटेस्टेंट्स के बीच रिश्ते अक्सर बदलते रहते हैं. कोई कब दोस्त से दुश्मन बन जाए, कुछ पता नहीं. पहले शालीन भनोट और टीना दत्ता साजिद, निमृत, शिव, स्टैन और अब्दू को अपना दोस्त मानते थे, वे अब उनके दुश्मन बन चुके हैं. अब शालीन भनोट और निमृत कौर अहलूवालिया के बीच गंदी लड़ाई हुई, जिसकी वजह से एक्ट्रेस को पैनिक अटैक आ गया.
निमृत-शालीन की हुई लड़ाई:
दरअसल, ‘बिग बॉस 16 के लेटेस्ट प्रोमो में निमृत कौर अहलूविलाय और शालीन भनोट के बीच लड़ाई हो जाती है. निमृत अपना आपा खो बैठती हैं. निमृत उनसे पूछती हैं कि, वह इतना हाइपर क्यों हो रहे हैं? उनकी क्या प्रॉब्लम है? शालीन अग्रेसिव तरीके से उनके पास आते हैं और कहते हैं कि, उन्हें बहुत सारी प्रॉब्लम्स है.
निमृत को आया पैनिक अटैक:
निमृत और शालीन के बीच बहुत गंदी लड़ाई हो जाती है. इस बीच शालीन निमृत कौर के मेडिकल प्रॉब्लम्स का मजाक बनाते हैं, जिस पर एक्ट्रेस इमोशनल हो जाती हैं. वह भी शालीन पर अपना गुस्सा निकालती हैं. इस दौरान सभी घरवाले बीच-बचाव करते हैं. रोते-रोते निमृत को पैनिक अटैक आ जाता है.
#NimritKaurAlhuwalia @BhanotShalin
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 1, 2022
डिप्रेशन से जूझ रहीं निमृत:
बता दें कि, निमृत कौर अहलूवालिया एंग्जाइटी और डिप्रेशन से जूझ रही हैं. एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले ही बिग बॉस में खुलासा किया था कि, उन्हें एंग्जाइटी और डिप्रेशन है. उन्होंने एक साल तक इसका इलाज किया था. हालांकि, दवाइयों की वजह से उनका वजन बढ़ गया था, इसलिए वह बिना दवाइयों के इससे डील कर रही हैं. सलमान खान ने भी उन्हें मोटिवेट किया था और आगे बढ़ते रहने की सलाह दी थी.