अब एक बार फिर अंकिता ने सुशांत को याद कर उनके बारे में कई बातें बताई हैं।
Bigg Boss17: टीवी की मसहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इन दिनों बिग बॉस 17 के घर में नजर आ रही है. घर वो काफी मजबूत कंटेस्टेंट है. वो घर में जिस तरह से नजर आ रही है वो सभी को बहुत पसंद आ रहा है. वहीं वो घर में अक्सर बॉलीवूड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के बारें में बात करती नजर आती है. अंकिता घर में कई बार सुशांत को याद कर रो चुकी है. अब एक बार फिर अंकिता ने सुशांत को याद कर उनके बारे में कई बातें बताई हैं।
दरहसल, बीते एपीसोड में अंकिता, मुनव्वर और औरा के साथ बैठी नजर आ रही है. इस दौरान वह कोई बात चलती है फिर अंकिता सुशांत को याद करने लग जाती है. वह बताती है कि जब उसने सुशांत की आखरी तस्वीर देखी तो उसका क्या रिएक्शन था. अंकिता कहती नजर आ रही है कि सुशांत के पास कितना दिमाग था ना कि मत पूछ बाप ता वो सभी का ... उससे मैथेमैटिक्स का कोई भी सवाल पूछ लो ऐसे बता देता था.
वह आईआईटी छात्र था. इंडिया में उसके 7वां स्थान था. इस दौरान वह कहती है कि एक फोटो आई थी उसकी गंदी सी. मुझे किसी ने उसी दिन भेजी थी. फोटो देखके मेरे हाथ पांव ठंडे पर गए थे. मुझे एसा लगा कि वो सो रहा है. मैं उसे देखती ही रह गई. उसके दिमाग में इतना कुछ था वो अचानक खत्म हो गया. उसने चांद पर घर लिया है वो बताकर गया है. अगर वो होता ना अभी तो वो कहां पहुंचा होता।
किसी चीज ने उसे तोड़ा...
फिर अंकिता कहती है कि वह बहुत टूट गया किसी चीज से... फिर मुनव्वर पूछते हैं कि बहुत सारी चीजें या एक चीज. इस अंकिता कहती है कि पता नहीं। इसके बाद मुनव्वर अंकिता को संभालते नजर आ रहे हैं.
बता दें कि अंकिता और सुशांत सिंह राजपूत टीवी शो पवित्र रिश्ता के सेट पर मिले थे. दोनों शो में लीड थे। इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थी और दोनों कई साल तक एक साथ थे. बाद में दोनों अलग हो गए थे.
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने इंडस्ट्री में काफी स्ट्रगल कर अपनी एक अलग पहचाम बनाई थी। उन्होंने कई फिल्मों में अपने काम से लोगों का दिल जीता था. उनका जन्म 21 जनवरी 1986 को बिहार के पटना में हुआ था. वहीं, उनका निधन 14 जून 2020 को मुंबई में हुआ.