लारिसा बोन्सी ब्राजीलियाई अभिनेत्री है
Who is Larissa Bonesi news in hindi: सोशल मीडिया पर इन दिनों लारिसा बोन्सी का नाम काफी चर्चाओं में है। ऐसा क्यों है, चलिए आपको बतातें है।
तो बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ सोशल मीडिया पर लारिसा बोन्सी का नाम इन दिनों सुर्खियां बटोर रहा है। इस बीच इन दोनों की लव लाईफ को लेकर कई खबरे जमकर वायरल हो रही है। वहीं दोनों के एक दुसरे को इंस्टाग्राम में
जिसमें ये बात सामने आई है कि आज कल वे किसी अभिनेत्री को डेट कर रहे है। हालांकि इसको लेकर दोनों की और से किसी भी तरह की बात नहीं कही गई है। लेकिन सुर्खियां बटोरती लारिसा बोन्सी इन दिनों काफी जगहों पर सर्च की जा रही है।
लारिसा बोन्सी ब्राजीलियाई अभिनेत्री है, वहीं लारिसा बॉलीवुड के अलावा, 'थिक्का' और 'पेंटहाउस' जैसी उल्लेखनीय परियोजनाओं के साथ दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग, विशेष रूप से तेलुगु सिनेमा में भी कदम रखा है। देखिए उनकी कुछ खास फोटोस
(For more news apart from why the name Larissa Bonesi is being discussed on social media news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)