झगड़े के बाद दोनों के एक साथ कभी नहीं देखा गया.
Kapil Sharma And Sunil Grover SeenTogether News in hindi : कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर को लोग हमेशा ही साथ देखना चाहते है. दोनों लोगों के फेवरेट है. वहीं कई सालों से दोनों के बीच हुए अनबन ने फैंस की दोनो को एक साथ देखने की खुशी छीन ली थी पर अब उनके चाहने वालों के लिए खुशखबरी सामने आई है. बता दें कि दोनों छह साल बाद एक साथ नजर आने वाले है. जी हां, नेटफ्लिक्स ने दोनों की लड़ाई खत्म करवा दी है। दोनों अब एक साथ काम करने वाले हैं.
बता दें कि छह साल पहले हुए झगड़े के बाद दोनों ने अपनी अपनी राहें अलग कर ली थी। झगड़े के बाद दोनों के एक साथ कभी नहीं देखा गया. मगर अब नेटफ्लिक्स ने दोनों की दोस्ती करवा दी है। दोनों का अपकमिंग शो टीवी पर नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आनेवाल है। जिसका ऐलान खुद कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर ने किया है.
दरहसल, नेटफ्लिक्स ने अपने अपकमिंग शो के बारें में बताते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें लिखा है- 'दिल थामकर बैठिए। जिस घड़ी का आपको इंतजार था, वो आ गई है। कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर एक बार फिर एक साथ आ रहे है. दोनों जल्द ही आएंगे नेटफ्लिक्स पर.
बता दें कि नेटफ्लिक्स ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर मस्ती कर रहे है. कपिल कह रहे है कि वो आ रहे हैं अलग-अलग देशों में.... वहीं सुनील ग्रोवर भी वहीं बात कह रहें है.... फिर कपिल कहते है कि तू भी आ रहा है तो चल साथ में आते है. वीडियो में सुनील ग्रोवर, कपिल शर्मा के अलावा कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक, राजीव ठाकुर और अर्चना पूरन सिंह भी नजर आ रही है. सभी हमेशा की ही तरह अर्चना पूरन सिंह से मस्ती करते दिख रहे हैं.
Dil thaam ke baithiye, jis ghadi ka intezar tha, vo aagayi hai! @KapilSharmaK9 and @WhoSunilGrover BACK TOGETHER, coming soon, only on Netflix! pic.twitter.com/uQ7oUzWzto
— Netflix India (@NetflixIndia) December 2, 2023
गौरतलब है कि 2017 में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच ऑस्ट्रेलिया से आते वक्त फ्लाइट में झगड़ा हो गया था. मीडियां रिपोर्टस के मुाताबिक झगड़े में कपिल ने सुनील का कॉलर तक पकड़ लिया था. फिर दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए.