अब टीवी शो ‘क्राइम पेट्रोल’ ने श्रद्धा मर्डर केस को अपने एक एपिसोड में दिखाया है। जिसे देख अब लोग काफी भड़क चुके है.
New Delhi : साल 2022 में सबसे बड़े क्राइम की बात की जाए तो श्रद्धा मर्डर केस सभी को झिंझोर कर रख देती है। यह ऐसा केस रहा जिसने पुरे देश को हैरान कर दिया। बॉयफ्रेंड आफताब पूनावाला (Aftab Poonawalla) ने जिस तरह से श्रद्धा को मौत के घाट उतारकर बॉडी के टुकड़े किए थे, उसने सबको दहला दिया था। आज भी पुलिस इस केस को सुलझाने में लगी है। और अब मनोरंजन की दुनिया ने इस मर्डर केस को पर्दे पर दिखाया है।
टीवी शो ‘क्राइम पेट्रोल’ (Crime Patrol) एक ऐसा शो है जो इस तरह की सच्ची घटना को पर्दे पर दिखता है। और अब टीवी शो ‘क्राइम पेट्रोल’ ने श्रद्धा मर्डर केस को अपने एक एपिसोड में दिखाया है। जिसे देख अब लोग काफी भड़क चुके है. एपिसोड में दिखाए गए कंटेंट से लोग काफी नाराज है।
हंगामा मचने के बाद अब सोनी चैनल ने अपना कदम पीछे कर लिया है और सोनी टीवी ने इसको लेकर ट्विटर पर माफी मांगी है।
सोनी की ओर से माफीनामे में क्या कहा गया, ये बताने से पहले आपको यह मामला बता देते हैं. दरअसल, ‘क्राइम पेट्रोल’ का हाल ही एक एपिसोड जारी हुआ था जिसका नाम ‘अहमदाबाद-पुणे मर्डर’ था. इस एपिसोड में श्रद्धा को एना फर्नांडीस के रूप में दिखाया गया था, वहीं आफताब को हिंदू लड़के मिहिर के रूप में प्रजेंट किया गया था. एपिसोड में दिखाया गया था कि मिहिर और एना मंदिर में शादी करते हैं.
Episode 212 of Sony Crime Patrol on 27th was about Shraddha and Aftab case.
— चंदन कुमार जायसवाल ???????? (@jaiswal665959) December 31, 2022
He changed the name of the killer from Aftab to Mihir
And
Changed the girl's name from Shraddha Walker to Ana Fernandes (Christian)
Its title is Crime Patrol 2.0 'Ahmedabad-Pune' Murder#BOYCOTTSonyTV pic.twitter.com/a2Y5fbPwNG
यह एपिसोड टेलीकास्ट होते ही लोगो ने इसे कई विवादों के साथ घेर लिया। इस मामले ने राजनीतिक रंग लिया और हिंदू-ईसाई पर विवाद गहराने लगा. एपिसोड में फैक्ट्स को तोड़-मोड़ कर दिखाया गया और यह लोगों को पसंद नहीं आया. यही कारण है कि ट्विटर पर ‘बायकॉट सोनी टीवी’ ट्रेंड करने लगा.
— sonytv (@SonyTV) January 2, 2023
श्रद्धा आफताब के इस केस पर जब हंगामा हद से बढ़ने लगा तो सोनी टीवी को खुद सामने आना पड़ा. सोनी ने ट्विटर पर एक लम्बा चौड़ा पोस्ट कर इसे लेकर माफी मांगी. सोनी की ओर से जारी माफीनामे में कहा गया, ‘यह एपिसोड 2011 में हुए एक हत्याकांड से प्रेरित था. हाल ही हुए किसी मामले से इसका कोई संबंध नहीं है. हम दर्शकों की भावनाओं का सम्मान करते हैं और यदि दर्शकों की भावनाएं आहत हुई हैं तो हम क्षमाप्रार्थी हैं. इस एपिसोड को हटा दिया गया है. साथ ही सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म से इस एपिसोड को डिलीट कर दिया गया.