साजिद खान नहीं चाहते कि प्रियंका घर की कैप्टन बनें, वह प्रियंका को टास्क से बाहर करने और फिर शो से बाहर करने की प्लानिंग करते नजर आए
Bigg Boss 16: 'बिग बॉस 16' में साजिद खान बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो चुके हैं, लेकिन उन्होंने प्रियंका चाहर चौधरी को शो से निकालने की प्लानिंग शुरू कर दी है। उन्हें हाल ही शो में इस बारे में अपनी टीम के साथ स्ट्रैटिजी बनाते देखा गया। वहीं कैप्टेंसी टास्क में साजिद और प्रियंका का बड़ा झगड़ा भी हुआ।
'बिग बॉस 16' का 3 जनवरी को आने वाले एपिसोड में बड़ा बवाल देखने को मिलने वाला है जहां एक तरफ अर्चना गौतम के साथ एमसी स्टैन और टीना दत्ता का बड़ा झगड़ा हो जाएगा, वहीं साजिद खान और प्रियंका के बीच भी खूब घमासान देखने को मिलेगा। साजिद खान नहीं चाहते कि प्रियंका घर की कैप्टन बनें। वह पूरी कोशिश करते हैं कि अब्दू रोजिक नए कैप्टन बनें। इस चक्कर में वह प्रियंका को टास्क से बाहर करने और फिर शो से बाहर करने की प्लानिंग करते नजर आएंगे। साजिद खान को कैप्टेंसी टास्क का चालक बनाया जाता है।
Full Promo ????#BiggBoss16 | #BB16pic.twitter.com/0VF7wYv6p3
— ???????????????????????????? (@bb16_lf_updates) January 2, 2023
जो प्रोमो रिलीज हुआ है, उसमें Sajid Khan बास्केट के अंदर बैठे Abdu Rozik और Priyanka Choudhary से बाहर निकलने को कहते हैं। इस पर प्रियंका आपत्ति जताती हैं और कहती हैं कि वह उन्हें इस तरह बाहर नहीं निकाल सकते। बास्केट में बैठना है या नहीं और कितनी देर तक बैठना है, यह उनकी मर्जी है। तब साजिद कहते हैं कि अगर वह बास्केट से बाहर नहीं निकलीं तो टास्क से बाहर कर दी जाएंगी। वह संचालक हैं और इसलिए फैसला कर सकते हैं। इस पर प्रियंका भड़क जाती हैं और कहती हैं कि वह हमेशा अपनी मर्जी नहीं चला सकते।
They OPENLY planning to evict #PriyankaChaharChoudhury
#sajid: “saare fasaad ki jad #Priyanka hai Isko root se nikaalo;
And whole mandali are like yes sir yes sir...????????????
Bhai itna darr..... she's the main topic and content for whole mandali...????????????#BiggBoss pic.twitter.com/haBoFyR5dp— Dr. Anshu RG (@SiddHeartLove) January 2, 2023
साजिद बोले- सारे फसाद की जड़ यही:
प्रियंका कहती हैं, 'चीटिंग वाला माहौल मत बनाओ साजिद जी। ज्यादा स्मार्ट मत बनो।' टीना भी बीच में घुस जाती हैं और कहती हैं कि वह चाहें तो प्रियंका को डिस्क्वॉलिफाई कर दें। साजिद खान आपा खो देते हैं और बोलते हैं कि अब तो वह प्रियंका को डिस्क्वॉलिफाई करेंगे। वहीं साजिद खान अपनी मंडली के साथ मिलकर प्रियंका को 'बिग बॉस 16' से बाहर करने की प्लानिंग करते हैं। वह उनसे कहते हैं, 'सारे फसाद की जड़ ये प्रियंका है। इसे जड़ से निकालो। सारी ब्रांच खुद गिर जाएंगी।'