रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस ने घर की नई कैप्टन अंकिता लोखंडे को एक स्पेशल पावर दी. वहीं अंकिता ने इस पॉवर का इस्तेमाल अभिषेक को घर से बेघर ...
Bigg Boss 17, Ankita Lokhande Evicted Abhishek Kumar From Bigg Boss 17: रिएलिटी शो 'बिग बॉस 17' के घर में इन दिनों कंटेस्टेंस के बीच घमासान छिड़ा हुआ है. हर कोई एक दूसरे के खिलाफ खड़ा है. क्या पति, क्या पत्नी, क्या दोस्त क्या दुशमन किसी में कोई फर्क देखने को नहीं मिल रहा. वहीं अब एक और बड़ी खबर सामने आई है जिसने सभी फैंस को हैरान कर दिया है. खबर है कि अभिषेक कुमार बिग बॉस ने घर से बेघर हो गए हैं. रिपोर्ट्स है कि घर की नई कैप्टन अंकिता लोखंडे ने अभिषेक को एविक्ट किया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस ने घर की नई कैप्टन अंकिता लोखंडे को एक स्पेशल पावर दी. वहीं अंकिता ने इस पॉवर का इस्तेमाल अभिषेक को घर से बेघर करने के लिए किया और उसे एविक्ट कर दिया।
अंकिता ने क्यों उठाया यह कदम
दरहसल, बीते एपिसोड में घर के अंदर काफी कुछ देखने को मिला। इस बीच अभिषेक, समर्थ और ईशा के बीच काफी भयंकर लड़ाई हुई. तीनों के बीच काफी बहस हुई थी और यह बहस हाथापई में भी बदली। लड़ाई के बीच में अभिषेक ने समर्थ को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। वहीं इस लड़ाई में अंकिता और अभिषेक के बीच भी काफी बहस हुई थी. लेकिन जब अभिषेक ने समर्थ को थप्पड़ मारा तो मामला पूरा बिगड़ गया. आखिरकार बिग बॉस को भी इसमें हस्क्षेप करना ही पड़ा। बिग बॉस ने अभिषेक के खिलाफ एक्शन भी लिया।
अभिषेक पर एक्शन लेते हुए बिग बॉस ने घर की नई कैप्टन अंकिता को स्पेशल पावर दी और कहा कि अंकिता आप इस पावर का इस्तेमाल उस व्यक्ति पर कर सकती है जो आपको हिसाब से इस हिंसा के लिए जिम्मेदार है. फिर क्या अंकिता ने हिंसा के लिए अभिषेक को जिम्मेदार ठहराया और स्पेशल पावर का इस्तेमाल करते हुए उसे घर से एविक्ट कर दिया।
सलमान लाएंगे अभिषेक को वापिस, देंगे दूसरा चांस
अभिषेक के घर से एविक्ट होने से हर कोई हैरान है. वहीं खबर है कि सलमान खान अभिषेक को एक बार फिर घर के अंदर लाएंगे। खबरों के मुताबिक इस वीकेंड के वार में सलमान खान पूरे थप्पड़ कांड पर अपनी राय देंगे और अभिषेक को घर में वापिस लाएंगे। साथ वो सभी घरवालों की क्लास भी लगाएंगे। सलमान अभिषेक को दूसरा चास दे सकते है.
तो देखना होगा कि इस वीकेंड के वार में सलमान क्या करते हैं। उनका गुस्सा किसपर सबसे ज्यादा फूटेगा और क्या अभिषेक को दूसरा चांस मिलेगा।
(For more news apart from Ankita Lokhande Evicted Abhishek Kumar From Bigg Boss 17 , stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)