इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने पुराने दिनों को याद करते हुए एक तस्वीर शेयर की
'Me at 21' trend news in hindi: इन दिनों सोशल मीडिया पर ‘Me at 21’ ऐसे ट्रेंड कर रहा हैं। मानों सभी को अपना 21 साल का दौर याद आ रहा हो। जी हां कई बड़े कलाकार इस ट्रेंड में शामिल होकर अपनी 21 साल की उम्र की यादें साझा कर अपने पुराने दौर को याद कर रहे है। वहीं इस ट्रेंड में अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी शामिल हो गई हैं। जिसको दर्शकों द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा हैं। बता दें कि स्मृति ईरानी पूर्व में कई बड़े टीवी कार्यक्रमो में अपने बेहदर किरदार के लिए जानी जाने वाली कलाकार है। उन्होंने मॉडल और फिर टेलीविजन से अपने करियर की शुरुआत की और आज वे राजनीति में भी केंद्रीय मंत्री का पद संभाल रही है।
स्मृति ईरानी को याद आए पुराने दिन
स्मृति ईरानी ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए अपनी एक तस्वीर साझा की है जिसको लेकर वे एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। उनकी साझा की गई तस्वीर ‘Me at 21’ ट्रेंड को लेकर साझा की गई है। जिस स्मृति ईरानी बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। बता दें कि उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने पुराने दिनों की एक तस्वीर पोस्ट की। तस्वीर में स्मृति ईरानी को फूलों की पोशाक पहने देखा जा सकता है। जिसको उनके चाहने वाले खूब पसंद कर रहे है। क्योकि उनके पोस्ट करने का बाद इस अब तक 38 हजार से ज्यादा लोगों द्वारा लाइक करने के साथ 750 से ज्यादा लोगों ने कमेंट किए हैं।
'मी एट 21' ट्रेंड क्या है?
बता दें कि इंस्टाग्राम पर इन दिनों सभी लोग अपनी 21 साल की उम्र में वे कैसे दिखते थे इसको लेकर अपनी अपनी तस्वीरें पोस्ट कर रहे है। इतना ही नहीं इस ट्रेंड के साथ कई लोग ‘लेट्स सी यू एट 21’ या फिर 'मी एट 21' हैशटैग यूस कर रहे है। ताकि वे भी इस ट्रेंड में शामिल हो सके। वहीं इस ट्रेंड में पहले भी ही कई बॉलीवुड कलाकार इसको लेकर अपनी तस्विरें साझा कर चुका है। जिसमें प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर के साथ कई बॉलीवुड कलाकार शामिल है।
(For more news apart from 2024 'Me at 21' trend news in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)