पर्सनल लाइफ की बात करें तो करण ने दो शादियां की है।
Who is Bigg Boss 18 Contestant Karan Veer Mehra? News In Hindi: हालही में खतरों के खिलाड़ी 14 के विजेता बने करण वीर मेहरा इन दिनों लागातार ट्रेंड कर रहे हैं। वहीं अब वह बिग बॉस 18 के भी कंफर्म कंटेस्टेंट के लिस्ट में शामिल हैं। एक शो जीतने के कुछ ही दिनों बाद करण बिग बॉस में एंट्री को तैयार हैं। ऐसे में फैंस इनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने को इक्छुक हैं।(Bigg Boss 19, BB 2024 Latest News in Hindi)
कौन हैं करण वीर मेहरा (Who is Karan Veer Mehra in hindi)
बता दे कि करण वीर मेहरा एक टीवी एक्टर है। उन्होंने कई टीवी शोज में काम किया है । करण लगभग दो दशकों से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। करण वीर मेहरा ने 2005 के शो रीमिक्स से छोटे पर्दे पर अपनी यात्रा शुरू की। इसके बाद उन्होंने अलग-अलग शोज में अलग-अलग किरदार निभाए।(Bigg Boss 19, BB 2024 Latest News in Hindi)
करण ने अंकिता लोखंडे के साथ पवित्र रिश्ता' में भी काम किया था। 'बातें कुछ अनकही सी', 'बहनें', 'विरुद्ध', 'पुका- दिल से दिल तक' जैसे तमाम डेली सोप में किरदार निभाए है। करण फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। वो 'रागिनी MMS 2', 'लव स्टोरी 2050', 'बदमाशियां, 'मेरे डैड की मारूती' में नजर आए। वेब सीरीज 'प्वॉइजन 2', 'इट्स नॉट सिंपल' और Amen में काम किया लेकिन फेमस अब जाकर हुए।(Bigg Boss 19, BB 2024 Latest News in Hindi)
पर्सनल लाइफ की बात करें तो करण ने दो शादियां की है। पहली शादी 2009 में हुई थी और 8 साल बाद 2018 में टूट गई थी। उन्होंने अपनी बेस्टफ्रेंड देविका को 10 साल डेट किया था और उसके बाद उनके साथ फेरे लिए थे।
करणवीर मेहरा ने दूसरी शादी 2021 में एक्ट्रेस निधि सेठ के साथ की थी। गुरुद्वारे में इन्होंने सात जन्मों का वादा किया था। मगर फिर इनके बीच बात बनी नहीं और 2023 में ये रिश्ता भी टूट गया था।(Bigg Boss 19, BB 2024 Latest News in Hindi)
अपनी दो शादी और तलाक की वजह से भी वो काफी सुर्खियों में रहे थे। बता दे कि करणवीर मेहरा का 2016 में एक भयानक बाइक एक्सीडेंट हुआ था। उन्होंने बताया था कि वह पांच महीने से ज्यादा समय बिस्तर पर पड़े रहे थे।(Bigg Boss 19, BB 2024 Latest News in Hindi)
वहीं जब वो खतरों के खिलाड़ी 14 के कंटेस्टेंट बनकर आए तो उन्होंने अपनी यात्रा शुरू करने से पहले, इस तरह के शो में अपनी उम्र को एक बाधा बताया था , और इंडिया टुडे डिजिटल के साथ एक विशेष साक्षात्कार के दौरान साझा किया था कि वह कैसे प्रशिक्षण ले रहे थे। खतरों के खिलाड़ी 14 में विजेता की ट्रॉफी उठाकर साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ़ एक संख्या है।
(For more news apart from Who is Bigg Boss 18 Contestant Karan Veer Mehra? News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)