एक बार फिर गोहर खान ने ट्वीट किया है और टीना दत्ता पर उंगली उठाई है।
Big Boss 16: बिग बॉस 7 की विनर रहीं गौहर खान सोशल मीडिया एक्टिव रहती हैं और बिग बॉस के सभी सीजन्स में हो रहे गलत और सही पर अपनी राय रखती हैं। एक बार फिर उन्होंने ट्वीट किया है और टीना दत्ता पर उंगली उठाई है। शालीन भनोट की तरफ उनका जो रवैया है उस पर भी सवाल किया है। उनका कहना है कि जब एक्ट्रेस ने कैमरे पर देखकर अपने दिल की बात कह दी है, तो वह उस पर टिकी क्यों नहीं हैं। क्यों शालीन को वह नीचा दिखा रही हैं।
बिग बॉस 16 के घर में टीना और शालीन भनोट का रिश्ता चर्चा में रहता है, वैसा ही बाहर भी उनके बारे में गॉसिप्स होती हैं। वीकेंड का वार एपिसोड में टीना दत्ता के सामने जब उनके और शालीन के रिश्तों को लेकर सवालों की बरसात हुई तो उन्होंने शालीन से दूरी बनाने का फैसला किया।
साजिद खान ने हालांकि उन्हें समझाया कि जो चीजें हो रही हैं, उसे वो क्लियर करें। ऐसे लटकाकर न रखें। कुछ मन में है तो वो फीलिंग्स शालीन के साथ शेयर करें या फिर वह एकदम उनसे दूर रहें।
बिग बॉस 16 जीतने के लिए टीना दत्ता निकली 'आस्तीन का सांप'! दोस्त बोलकर चढ़ा दी शालीन भनोट की बली
टीना ने साजिद खान को जवाब में कहा था, 'मैंने उनसे कहा है कि वह मुझसे दूर रहें कहा क्योंकि मैं पजेसिव नहीं हूं, लेकिन लोग सोचते हैं कि मैं उनके बारे में पजेसिव हूं। हमें अपने एक्शन्स को सही करना चाहिए और अपने एक्शन्स को इस तरह सामने नहीं आने देना चाहिए।' मतलब टीना दत्ता मन में कुछ और जुबां पर कुछ और ही रखे हुए हैं। ऐसे में गौहर खान को गुस्सा आ गया और उन्होंने ट्वीट कर सवाल दाग दिए।
साजिद की बेहूदगी के बीच गौहर का वीडियो वायरल, 'दो मुंह' वाले बिग बॉस की बंद कर दी थी बोलती
Tina literally drops shalin every time something is said about their very evident equation.whyyy ???She says it’s bad for her dignity,to have feelings is something bad or low??Us bechare ko neecha kyun dikha rahe ho?Uv said I love u to him n looked in the camera too, own it !
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) December 4, 2022
गौहर खान ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'जब इनके रिश्कों के बारे में पूछा जाता है, सफाई मांगी जाती है तो वह हमेशा शालीन को ही बुरा बना देती हैं। क्यों??? टीना कहती हैं कि ये उनकी डिग्निटी यानी गरिमा के लिए खराब है... लेकिन फीलिंग्स का होना कैसे या खराब है? उस बेचारे को नीचा क्यों दिखा रहे हो? तुमने उसको प्रपोज किया। कैमरे की ओर देखकर आई लव यू भी कहा, अब इसे अपनाओ।'
साजिद खान ने टीना से ये भी कहा था कि वह कन्फ्यूज हो गई हैं। फिर टीना जवाब में कहती हैं- मैं बिल्कुल भी कंफ्यूज नहीं हूं। जब मुझे उसके अतीत के बारे में कुछ पता ही नहीं तो मैं उससे कैसे प्यार कर सकती हूं? साजिद ने तब टीना से कहा कि उन्हें सावधान रहना चाहिए ताकि बिग बॉस 16 की विनर ट्रॉफी भी न खोएं और इस दौरान उनकी बदनामी भी न हो।