बिग बॉस 17 के कई कंटेस्टेंट भी देखने को मिल सकते हैं.
Mannara Chopra Confirmed For Khatron Ke Khiladi 14 News In Hindi: बॉलीवूड के मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी अब एक बार फिर खतरों के खिलाड़ी का नया सीजन लेकर आ रहे हैं. खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 का आगाज होने ही वाला है. मेकर्स सीजन की तैयारियों में लग गए हैं. इस बीच शो में कौन-कौन से कंटेस्टेंट दिखेंगे इसको लेकर भी खबरे आने लगी है.
बताजा जा रहा है कि शो के मेकर्स कई टीवी स्टार्स को अप्रोच कर रहे हैं. वहीं शो में बिग बॉस 17 के कई कंटेस्टेंट भी देखने को मिल सकते हैं. इसमें बिग बॉस 17 के फर्स्ट रनरअप रहे अभिषेक कुमार के नाम को लेकर पहले ही पुष्टी हो चुकी थी. खबरें थी कि अभिषेक कुमार के साथ उनकी एक्स और बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट ईशा मिलविया भी रोहित के शो में दिखाई देंगी.
खतरों से खेलेगी मन्नारा
वहीं अब बिग बॉस 17 के एक और कंटेस्टेंट के नाम पर मुहर लग गई है कि वो खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 में खतरों से लड़ती नजर आने वाली है. ये कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि बिग बॉस 17 की टॉप 3 में अपनी जगह बनाने वाली सबक फेवरेट मन्नारा चोपड़ा है. जी, हां हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra) खतरों के खिलाड़ी 14 के लिए कन्फर्म कंटेस्टेंट के लिस्ट में शामिल हो गई है.
रिपोर्ट्स है कि खतरो के खिलाड़ी के मेकर्स ने मन्नारा को अप्रोच किया था जिसे उन्होंने एक्सेप्ट कर लिया है.
गौरतलब है कि मन्नारा चोपड़ा ने बिग बॉस 17 में अपने दम पर टॉप 3 में जगह बनाई थी. मन्नारा को लोगों ने खूब पसंद किया था. वहीं शो में लोगों को उनकी मुनव्वर की जोड़ी काफी अच्छी लगती थी. शो से बाहर आने बाद दोनों की हाथ में हाथ डालकर बात करते हुए एक वीडियो भी वायरल हुई थी. हालाकि उसके बाद दोनों साथ नहीं दिखे हैं. पर मन्नारा की अभिषेक के साथ कई फोटो सोशल मीडिया पर सामने आई है.
खबर है कि दोनों ने एक एक म्यूजिक वीडियो में साथ में काम किया है, जिसकी शूटिंग उन्होंने चंडीगढ़ में की है। म्यूजिक वीडियो जल्द ही लोगों को देखने को मिल सकता है.
(For more news apart from Mannara Chopra Confirmed For Khatron Ke Khiladi News In Hindi, Why Groww App is not working? stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)