रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूट्यूब ने कॉपीराइट के चलते यह कार्रवाई की है।
Bado Badi Song: इन दिनों में इंटरनेट पर हर तरफ बस एक ही गाना सुना जा रहा है और वो है 'बड्डो बड्डी'. लेकिन अब ये गाना यूट्यूब पर उपलब्ध नहीं होगा। हां हां चाहत फतेह अली खान का यह गाना यूट्यूब ने डिलीट कर दिया है। यह बीते जमाने की फिल्म 'अख हिरी बड्डो बड्डी' का रीमेक थी, जिसे बेहद मजेदार अंदाज में गाया गया था। यूट्यूब पर इसे बहुत ही कम समय में 28 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.
इस गाने को पाकिस्तान की चाहत फतेह अली खान ने गाया था. उनके लहज़े से लेकर उनके एक्शन तक वो काफी मशहूर हुए. सिर्फ पाकिस्तानी ही नहीं बल्कि भारतीय भी इस पर रील बना रहे थे. ये गाना हर किसी की जुबान पर चढ़ गया. ऐसे में यूट्यूब ने इसे अचानक डिलीट कर दिया है. ऐसे में इस गाने को पसंद करने वाले लोग जरूर निराश हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूट्यूब ने कॉपीराइट के चलते यह कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि इस गाने को गैरकानूनी तरीके से बिना इजाजत के परफॉर्म किया गया और फिर यूट्यूब पर अपलोड कर दिया गया.
चाहत ने सिर्फ यही गाना नहीं गाया है. बीते दिनों एक के बाद एक उनके कई गाने रिलीज हो चुके हैं। फिलहाल वह नुसरत फतेह अली खान के मशहूर गाने 'जे तू अखियां दे सामने नहीं रहना' के रीमेक को लेकर भी चर्चा में हैं। उन्होंने 'पाओ पाओ पाओ' गाना भी गाया है. इसके अलावा कहा जा रहा है कि वह जल्द ही फिल्मों में नजर आने वाली हैं. वह ईद के मौके पर फिल्मों में डेब्यू करने जा रहे हैं.
(For more news apart from Chahat Fateh Ali song Bado Badi got deleted from YouTube News in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)