मुनव्वर और मन्नारा की दोस्ती में खटास आ गई है.
Bigg Boss 17 , 'Munnara' : इंडिया का सबसे कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' का 17वां सीजन लोगों को कापी पसंद आ रहा है. शो में फिलहाल नॉमिनेशन का दौर चल रहा है. ऐसे में घरवाले काफी डरे हुए है. पता नहीं नॉमिनेशन की तलवार किस पर चल जाए. शो लेटेस्ट नॉमिनेशन टास्क भी देखा गया. इस टास्क में टीम ‘दम’ ने मन्नारा चोपड़ा और नावेद को नॉमिनेट किया. बता दें कि टीम दम में मुनव्वर फारुकी भी है. जब बिग बॉस ने टीम से कहा कि वो अपनी आपसी सहमती से किसी दो कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट करें। टीम भी फैसला लेते हुए दो भागों में बटी हुई थी. कुछ कंटेस्टेंट्स ने नावेद और खानजादी कोनॉमिनेट करने चाहते थे तो कुछ मन्नारा और नावेद को. मुनव्वर ने खानजादी और मन्नारा का नाम लिया। लेकिन बाद में टीम ने यह मन्नारा चोपड़ा और नावेद को नॉमिनेट करने का फैसला लिया। मन्नारा और नावेद को नॉमिनेट किया गया.
वहीं अब मुनव्वर और मन्नारा की दोस्ती में खटास आ गई है. नॉमिनेशन टास्क में अपने बेस्टफ्रेंड का साथ ना मिलने से मन्नारा मुनव्वर से नाराज नरज आ रही है.
आगे के एपिसोड में हम देखेंगे कि मन्नारा मुनव्वर को काफी बातें सुना रही है. इस पर मुनव्वर भी मन्नारा को कह देता है कि अगर तुझे नहीं दिखता की मैं तुम्हारें लिए क्या कर रहा हूं तो मुझे भी फर्क नहीं पड़ता। अब बस रहने देते है. इस पर मन्नारा कहती है कि ये तुम डिसाइड नहीं करोगे कि मुझे दोस्ती रखनी है या नहीं, इसका फैसला मैं करूंगी, क्योंकि मैं दुखी हुईं हूं.
Promo BiggBoss17 #MunawarFaruqui Vs #MannaraChopra and TV vs OTT me jung pic.twitter.com/y459e5wA3C
— The Khabri (@TheKhabriTweets) November 6, 2023
बता दें कि शो में पहले दिन से ही मुनव्वर फारुकी और मन्नारा चोपड़ा के बीच अच्छी दोस्ती देखने को मिली थी. मुनव्वर ने तो यह भी कह दिया था कि वो मन्नारा को प्रोटेक्ट करेगा वो काफी मासूम है. मुनव्वर ने घर में कई बार मन्नारा को झगड़ो के बीच से बचाया है. दोनों की दोस्ता को देख लोगों इन्हें 'मुन्नारा’नाम से बुलाते हैं.