आदिल ने जिसेस शादी की है उनका नाम सोमी खान है.
Who is Somi Khan?: राखी सावंत (Rakhi Sawant) के एक्स हसबैंड आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) ने दूसरी बार शादी रचा ली है. उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है. जिसे देख ज्यादातर लोग हैरान है, वहीं उन्हें बधाईयां भी दे रहे हैं. शादी की तस्वीरों में आदिल और उनकी दुल्हनियां साथ में काफी प्यारे दिख रहे हैं. दोनों एक साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. वहीं कई लोगों ने जब दोनों की शादी की तस्वीरें देखीं तो सबकी नजर उनकी दुल्हनियां पर पड़ी जो की लाल जोड़े में काफी खुबसूरत लग रही थी. अब कई लोग आदिल की दुल्हनियां के बारे में सर्च कर रहे हैं कि आखिर ये कौन है? जिसने राखी की जगह ली है. तो चलिए आपको आदिल की दुल्हन से परिचय करवाते हैं.
कौन है सोमी खान? (Who is Somi Khan?)
आपको बता दें कि आदिल ने जिसेस शादी की है उनका नाम सोमी खान है. सोमी बिग बॉस में नजर आ चुकी है. बिग बॉस से ही सोमी खान को पहचान मिली थी. इस सीजन की वीनर दीपिका कक्कड़ रही थी. सोमी एक एक्ट्रेस है, उन्होंने न्याय, केसरिया बालम और हमारा हिंदुस्तान जैसे कई टीवी शोज में काम किया है. बता दें कि सोमी खान सबा खान की बहन है.
सोमी खान सोशल मीडिया पर छाई रहती है. वो इंस्टाग्राम पर अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती है, जहां उनकी तगड़ी फैन फॉलोविंग है. इंस्टाग्राम पर सोमी को 4 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.
आपको बता दें कि आदिल और सोमी ने अपनी से सीक्रेट वेडिंग जयपुर में की है. आदिल ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने विवाह समारोह की तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की और कैप्शन दिया “बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम हमें यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि अल्लाह की कृपा से, हमने एक सरल और सुंदर समारोह में अपना निकाह संपन्न कर लिया है. उन्होंने अपने चाहने वालों से उनके प्यार और खुशी की कामना करने के लिए भी कहा हैं.
गौरतलब है कि आदिल ने साल 2023 के शुरुआत में राखी सावंत के साथ शादी के बंधन में बंधे थे लेकिन दुख ही दिनों में दोनों के रिश्ते में कलेश आ गया . दोनों ने एक दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. वहीं आदिल को जेल भी जाना पड़ा था.
(For more news apart from Know who is Somi Khan News In Hindi Adil Durrani-Somi Khan Marrige, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)