शाहिद कपूर अपनी आने वाली वेब सीरीज 'फर्जी' का प्रमोशन कर रहे हैं जो 10 फरवरी को रिलीज होने वाली है
Mumbai: पंजाब की कैटरीना शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) अपने पॉपुलर शो 'देसी वाइब्स विद शहनाज गिल' (Desi Vibes With Shehnaaz Gill) के नए एपिसोड़ के साथ वापस आ गई हैं. इस बार उनके शो में मेहमान के तौर पर बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) नजर आने वाले हैं. शहनाज ने सोशल मीडिया पर अपने नए एपिसोड का एक वीडियो क्लिप शेयर किया है, जो उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.
शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के चैट शो ‘देसी वाइब्स विद शहनाज गिल’ (Desi Vibes With Shehnaaz Gill) में राजकुमार राव, आयुष्मान खुराना, विक्की कौशल (Vicky Kaushal), रकुल प्रीत सिंह आ चुके हैं. अब उनके शो में हैंडसम हंक शाहिद कपूर पहुंचे. एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कहती नजर आ रही हैं कि वह शाहिद को पकड़ना चाहती थी.
वीडियो में शहनाज शाहिद से कहती है कि उन्होंने एक बार शाहिद को वाईआरएफ के ऑफिस से बाहर आते हुए देखा था, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि यह वही थे, वरना वह उनसे चिट-चैट के लिए रोक लेती. इस पर शाहिद ने जवाब में कहा, 'जो मुझे पकड़ता है, मैं भी पकड़ लेता हूं, तो इसे ध्यान में रखना.' शहनाज तुरंत जवाब देती हैं, "मुझे यह पसंद है, मैं संवेदनशील हूं. तुम मुझे नहीं जानते. मैं बहुत सर्द हूं भाई," शाहिद फूट-फूट कर रह गए.
बता दें कि शाहिद कपूर अपनी आने वाली वेब सीरीज 'फर्जी' का प्रमोशन कर रहे हैं जो 10 फरवरी को रिलीज होने वाली है. यह वेब सीरीज अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर रिलीज होनी है. वहीं अगर शहनाज गिल की बात करें तो वो भी बहुत ही जल्द अपना बाॅलीवूड डेब्यू करने जा रही हैं। शहनाज सलमान खान की अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर आनेवाली हैं.