आपको बता दें कि अब्दु रोज़िक सलमान खान की अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी का जान में भी एक अहम भूमिका में नजर आएंगे।
New Delhi ; Bigg Boss 16 के सबसे चहिते कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक फिनाले से पहले बिग बॉस के घर से बाहर हो रहे है। जी हाँ ये सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा होगा की तीन फुट के अब्दु Bigg Boss 16 को टाटा बाई बाई कह रहे यह है। लेकिन यह सच है शो में उनका सफर 12 जनवरी को खत्म को जाएगा। ऐसे में अब्दु के घर से बाहर जाने की वजह सामने आयी है जो हैरान करने वाली है. क्योंकि न तो उन्हें नॉमिनेट किया गया है और न ही उन्हें ऑडियंस वोट कम मिले है।
तो चलिए आपको बताते है अब्दु रोजिक आखिर घर से बाहर क्यों हो रहे है।
कई रिपोर्ट्स की माने तो अब्दु रोजिक अपने कुछ वर्क कमिटमेंट्स की वजह से घर से बाहर जा रहे है उनके पास बाहर के कुछ प्रोजेक्ट हैं, जिन्हें उन्हें पूरा करना है. और इन्ही कमिटमेंट्स की वजह से वह शो से बाहर हो रहे है। इससे पहले भी अब्दु रोज़िक शो को 3-4 दिन के लिए छोड़कर बाहर आए थे. बिग बॉस ने खुद उन्हें जाने की परमिशन दी थी। और अब वो फिनाले से पहले घर से बाहर हो रहे है।
आपको बता दें कि अब्दु रोज़िक सलमान खान की अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी का जान में भी एक अहम भूमिका में नजर आएंगे। अब्दु रोजिक एक ताजिकिस्तान सिंग, ब्लॉगर और म्यूजिशियन हैं. उन्होंने ‘छोटा भाईजान आया’ से भारत में पॉपुलैरिटी हासिल की है. अब्दु अभी 19 साल के हैं. उनके इंस्टाग्राम पर लगभग 70 लाख फॉलोवर्स हैं