इस फिल्म के लिए रॉबर्ट डाउनी जूनियर को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का पुरस्कार मिला।
Oscars 2024 Winners List News In Hindi: अमेरिका के लॉस एंजलिस के डॉल्बी थिएटर में 96वें अकैडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर अवॉर्ड्स 2024 का आयोजन किया जा रहा है. इस अवॉर्ड्स में ओपेनहाइमर का जलवा देखने को मिला, जिसमें फिल्म ने कुल 7 अवॉर्ड्स अपने नाम किए. किलियन मर्फी ने बेस्ट एक्टर तो क्रिस्टोफर नोलन बेस्ट डायरेक्टर का सम्मान अपने नाम किया. इस फिल्म के लिए रॉबर्ट डाउनी जूनियर को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का पुरस्कार मिला। बता दें कि यह उनके करियर का पहला ऑस्कर है.
जानकारी दे दें कि बेस्ट फिल्म एडिटिंग, बेस्ट ओरिजिनल स्कोर और बेस्ट सिनेमैटोग्राफी कैटेगरी के अवॉर्ड भी ओपेनहाइमर की झोली में ही गए. फिल्म को कुल 13 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था.
पुअर थिंग्स की झोली में चार ऑस्कर
फिल्म पुअर थिंग्स ने भी चार कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किए. जहां एमा स्टोन को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला . वहीं बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन, प्रोडक्शन डिजाइन और मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग के लिए भी पुअर थिंग्स को ऑस्कर मिला।
बार्बी की झोली में एक ऑस्कर
फिल्म बार्बी के गाने व्हाट वाज आई मेड फॉर? के लिए बिली एलिश और फिनीस ओ'कोनेल ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर मिला.
भारत में झारखंड के एक गांव की घटना पर आधारित ‘टू किल ए टाइगर’ सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र फीचर श्रेणी में ऑस्कर के करीब पहुंचने के बाद पुरस्कार की दौड़ से बाहर हो गयी। इस श्रेणी में ‘20 डेज इन मारियुपोल’ ने खिताब अपने नाम किया।
विजेताओं की सूची इस प्रकार है- Oscars 2024 Winners List
- बेस्ट पिक्चर
ओपेनहाइमर
- बेस्ट डायरेक्टर
क्रिस्टोफर नोलन - ओपेनहाइमर
- बेस्ट एक्टर
सिलियन मर्फी - ओपेनहाइमर
- बेस्ट एक्ट्रेस
एम्मा स्टोन - बैड थिंग्स
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर
रॉबर्ट डाउनी जूनियर - ओपेनहाइमर
-बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस
डेविन जॉय रैंडोल्फ - द होल्डओवर्स
- बेबेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले
विनर- एनॉटमी ऑफ अ फॉल
- बेस्ट अडेप्टेड स्क्रीनप्ले
विनर- अमेरिकन फिक्शन
- बेस्ट सिनेमैटोग्राफी
विनर- ओपेनहाइमर
बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग
विनर- व्हॉट वाज आइ मेड फॉर- बार्बी
- बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग स्कोर
विनर- ओपेनहाइमर
- बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन
विनर- पुअर थिंग्स- होली वेडिंग्टन
-बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म
विनर- वॉर इज ओवर- इंस्पायर्ड बाई द म्यूजिक ऑफ जॉन एंड योको
-बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म
विनर- द ब्वॉय एंड द हेरोन
-बेस्ट फिल्म एडिटिंग
विनर- ओपेनहाइमर
-बेस्ट हेयर एंड मेकअप
विनर- पुअर थिंग्स
-बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म
विनर- द वंडरफुल स्टोरी ऑफ हेनरी शुगर
(For more news apart from Oscars 2024 Winners List News In Hindi 'Oppenheimer' won 7 awards, stay tuned to Rozana Spokesman)