![TV actress Madhura Nayak's sister and her husband murdered in Israel TV actress Madhura Nayak's sister and her husband murdered in Israel](/cover/prev/kqp149uhtc0uc669qi2qs1fgq7-20231011164115.Medi.jpeg)
एक्ट्रेस ने अपनी बहन और जीजा को खो दिया है.
नई दिल्ली: इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध ने दुनिया भर के लोगों के दिलों को झकझोर कर रख दिया है. इसी बीच टीवी शो 'नागिन' फेम एक्ट्रेस मधुरा नायक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने कहा कि उनकी चचेरी बहन ओडाया और उनके पति को उनके बच्चों के सामने मार दिया गया. मधुरा की बहन और जीजा इजराइल में रहते थे. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें उनकी मौत की खबर 7 अक्टूबर से एक दिन पहले मिली.
वीडियो में मधुरा ने कहा, 'मैं मधुरा नायक, भारतीय मूल की यहूदी महिला हूं। हम यहूदी भारत में केवल 3000 बचे हैं। 7 अक्टूबर से एक दिन पहले, हमारे परिवार ने एक बेटी और एक बेटे को खो दिया। मेरी चचेरी बहन ओडाया और उसके पति को उनके दो बच्चों के सामने बेरहमी से मार दिया गया। मैं और मेरा परिवार जिस दर्द और भावनाओं से गुजर रहे हैं, उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है।
मधुरा ने आगे कहा, 'आज इजराइल पीड़ित है। हमास की आग में बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग जल रहे हैं. कल मैंने अपनी बहन, उसके पति और बच्चों की एक तस्वीर साझा की, ताकि दुनिया हमारा दर्द देख सके। एक्ट्रेस ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि आतंक को सेल्फ डिफेंस नही कह सकते। मासूम बच्चों और महिलाओं की जान लेना आतंकवाद है, मैं दोनों में से किसी भी देश को स्पोर्ट नही करती। वहां जो हो रहा है उसे देख रुह कांप जाती है. मैं फिर से क्लियर कर दूं दोनों तरफ से किसी भी तरह के वॉयलेंस को स्पोर्ट नही करती।
बता दें कि मधुरा एक लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री हैं। उन्होंने कई डेली सोप में नेगेटिव रोल भी किए हैं. उन्होंने प्यार की एक कहानी, हमने ली है शपथ, नागिन, उतरन और इस प्यार को किया नाम दूं सहित कई टीवी शो में अभिनय किया है।