![Samay Raina lawyers asked for time till March 17 for questioning News in hindi Samay Raina lawyers asked for time till March 17 for questioning News in hindi](/cover/prev/tq8b28n1eoci49j85tl5foo1r0-20250212192405.Medi.jpeg)
रणवीर इलाहाबादिया की टीम ने पुलिस से कहा है कि वह आज अपना बयान दर्ज कराने आ सकते हैं।
Samay Raina Controversy News: समय रैना के वकीलों ने मुंबई पुलिस के सामने पेश होने के लिए समय मांगा था। समय रैना के वकीलों ने मुंबई पुलिस को बताया था कि समय इस समय अमेरिका दौरे पर हैं और वे 17 मार्च को मुंबई लौटेंगे। मुंबई पुलिस ने रैना की टीम से साफ कहा है कि पुलिस जांच इतने दिनों तक नहीं रुक सकती। इसलिए कॉमेडियन को पूछताछ शुरू होने के 14 दिनों के अंदर पुलिस के सामने पेश होना होगा।
आज 2 लोगों ने बयान कराए दर्ज
खार पुलिस ने अब तक इस मामले में छह लोगों के बयान दर्ज किए हैं। इसमें शो में जज रहे आशीष चंचलानी और अपूर्व मखीजा के अलावा जिस स्टूडियो में शो हुआ था उसके मालिक बलराज घई के अलावा शो से जुड़े तीन तकनीकी लोग भी शामिल हैं।
रणवीर इलाहाबादिया आज दर्ज कराएंगे अपना बयान
रणवीर इलाहाबादिया की टीम ने पुलिस से कहा है कि वह आज अपना बयान दर्ज कराने आ सकते हैं। मुंबई पुलिस ने अभी तक इस मामले में एफआईआर दर्ज करने का कोई फैसला नहीं लिया है। पुलिस ने कहा कि वह शो से जुड़े लोगों के बयान दर्ज करेगी और उसके बाद मामला दर्ज करने पर फैसला लेगी।
(For more news apart from Samay Raina lawyers asked for time till March 17 for questioning News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)