बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत का एक बयान सामने आया है.
Kangana Ranaut on Bengaluru engineer Atul Subhash suicide case News In Hindi: बीते दिन बेंगलुरु के एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या का मामला सामने आया था। आत्महत्या करने से पहले अतुल सुभाष ने जो वीडियो बनाया, उसमें उन्होंने चौंकाने वाले खुलासे किए और अपनी मौत के लिए जिम्मेदार लोगों का भी जिक्र किया।
यह मामला लोगों को हैरान कर रहा है. लोगों के मन में यह सवाल भी उठता है कि आखिर हमारे समाज में पुरुषों को न्याय क्यों नहीं मिलता?
इसी बीच बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत का एक बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि मैं हैरान हूं. उनका वीडियो दिल दहला देने वाला है. यह मुद्दा साम्यवाद, समाजवाद और नारीवाद से भरा है। क्षमता से अधिक करोड़ों रुपये की वसूली निंदनीय है। फिर भी, हम एक गलत महिला के उदाहरण का उपयोग अन्य महिलाओं पर अत्याचार करने के लिए नहीं कर सकते। 99% शादियों में, पुरुषों की गलती (99 percent mistakes) होती है।
#WATCH | Delhi | On Atul Subhash suicide case, BJP MP Kangana Ranaut says, “I am shocked. His video is heart-wrenching…. The case is infested with communism, socialism, and feminism. The extortion of crores which was beyond his capacity is condemnable... Nevertheless, we cannot… pic.twitter.com/lwIkH2QOZc
— ANI (@ANI) December 11, 2024
बता दें कि पिछले दिनों अतुल सुभाष ने आत्महत्या कर ली थी। उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया ने अतुल के खिलाफ दहेज उत्पीड़न समेत कई अन्य मामले दर्ज कराए थे। इससे तंग आकर अतुल ने बेंगलुरु स्थित अपने घर पर यह कदम उठाया. बताया जाता है कि जिस जगह अतुल का शव मिला, वहां से पुलिस को एक तख्ती भी मिली, जिस पर लिखा था 'जस्टिस इज ड्यू' यानी न्याय अभी बाकी है.
गौरतलब है कि आत्महत्या करने से पहले अतुल सुभाष ने 80 मिनट का एक वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया और उनके परिवार पर रंगदारी के कई मामले दर्ज कराने का आरोप लगाया था.
इसके अलावा अतुल ने आत्महत्या करने से पहले 24 पेज का सुसाइड नोट भी लिखा। ये सुसाइड नोट हमारी खस्ताहाल व्यवस्था, बर्बर रिश्तों और बर्बरता में बदल चुकी न्याय व्यवस्था का जीता-जागता सबूत हैं।
अतुल सुभाष के सुसाइड नोट और वीडियो में लगाए गए आरोपों के आधार पर उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया, उसकी सास निशा सिंघानिया, साला अनुराग सिंघानिया और चाचा सुशील के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है.
(For more news apart from Kangana Ranaut on Bengaluru engineer Atul Subhash suicide case News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)