इस गाने (Sagar Di Vohti Lendi Indica Chala song) पर अब तक सैंकड़ो रील्स बन चुकी हैं.
Sagar Di Vohti Lendi Indica Chala Viral On Social Media: 'सागर दी वोटी लेंदी इंडिका चला' (Sagar Di Vohti Lendi Indica Chala song) यह गाना आजकल हर किसी के मन में लागातार बज ही रहा है. सोशल मीडिया पर जहां देखों वहां लोग इस गाने पर रील बना रहे हैं. कई तो इस पर तरह-तरह के मीम्स भी बना रहे हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर यह गाना इतना वायरल क्यों हो रहा हैं.
आपको बता दें कि 'सागर दी वोटी' सॉन्ग (Cheti De Drivery learny Viral song) साल 2005 में रिलीज हुआ था. रिलीज के 17 साल बाद यह गाना अब वायरल हो रहा है. हाल ही में सागर दी वोटी गाने को आवाज देने वाले सिंगर सतनाम सागर और शरणजीत शम्मी कैमरे के सामने आए हैं. गानें को इस कदर प्यार देने के लिए उन्होंने लोगों का आभार भी जताया.
इस गाने (Sagar Di Vohti Lendi Indica Chala song) पर अब तक सैंकड़ो रील्स बन चुकी हैं और लोग इस गाने (Cheti De Drivery Sikha Viral Song) को खूब पसंद कर रहे हैं। इस गाने पर कई पंजाबी सितारे रील्स बना रहे हैं.
अभिनेत्री निशा बानो
पंजाबी एक्ट्रेस निशा बानो (निशा बानो) ने इस गाने पर रील बनाकर पोस्ट किया है. रील में निशा स्कूटर चला रही हैं और बैकग्राउंड में 'सागर दी वोटी' बज रहा है। यह वीडियो भी फैन्स को खूब पसंद आ रहा है और फैन्स लगातार इस पर रिएक्शन भी दे रहे हैं.
मनकीरत औलख
पंजाबी एक्टर और सिंगर मनकीरत औलख ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वह सागर की वोटी को जवाब देते और उन्हें ड्राइविंग सिखाते नजर आ रहे हैं.
निम्रत खैरा
पंजाबी एक्ट्रेस निम्रत खैरा ने भी 'सागर दी वोटी' गाने पर रील बनाई है, जो खूब वायरल हो रही है. उनके इस वीडियो को डेढ़ करोड़ लोग देख चुके हैं और डेढ़ करोड़ लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है.
(For more news apart from Sagar Di Vohti Lendi Indica Chala viral song on social media News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)