बॉलीवुड में कुछ गिनीचुनी फिल्में ऐसी भी है जो रियल लाइफ कप्लस के अटूट प्यार को बहुत ही खूबसूरती से पर्द पर दर्शाती है।
Valentine's Special Movies: आज वैलेंटाइन डे है ऐसे में आपके दिल में भी कोई रोमांटिक फिल्म देखना का ख्याल तो ज़रूर आया होगा, फिल्म देखने के बाद आप भी यह ज़रूर सोचते होंगे कि आखिर यह सब सिर्फ़ फिल्मों में ही क्यों होता है, असल जीवन का इन हसीन हादसों से शायद ही कोई लेना देना हो। आपकी सोच काफीं हद तक सही है परंतु आप यह जान कर हैरान होंगें की बॉलीवुड में कुछ गिनीचुनी फिल्में ऐसी भी है जो रियल लाइफ कप्लस के अटूट प्यार को बहुत ही खूबसूरती से पर्द पर दर्शाती है। आज हम आपको उन्हीं में से कुछ फिल्मों के बारे में बताएंगे जिनकी वजह से आप भी असल जिंदगी में अपना प्यार ढूढ़ने के लिए मजबूर हो जाएंगें।
मांझी (Manjhi – The Mountain Man)
इस वैलेंटाइन डे देखना ना भूलें 2015 में रीलीज़ हुई फिल्म मांझी-द माउंटेन मेन जो की पूर्ण रूप से एक सच्ची घटना को दर्शाती है। यह कहानी एक ऐसे इंसान की है जो अपनी पत्नी की मृत्यु के बाद शोक में कुछ इस प्रकार खो जाता है कि केवल एक हथौड़े और छेनी का उपयोग करके, एक खतरनाक पहाड़ के बीच से सड़क बनाने में बाईस साल बिता देता है। वह अपना पूरा जीवन इस कार्य को समर्पित कर देता है, इसी वजह से उन्हें माउंटोन मेन के नाम से भी जाना जाता है। इस फिल्म में हमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे अहम भूमिका में नज़र आये थे।
सिलसिला (Silsila)
'सिलसिला' फिल्म की अगर हम बात करें तो यह एक सच्ची कहानी पर निर्धारित है, इस फिल्म में हमें अमिताभ बच्चन,रेखा और जया मुख्य भूमिका में नज़र आए थे और तो और रियल लाईफ में भी ये इन तीनों के जीवन की कहानी दर्शाता है। उस समय से लेकर आज तक इनकी कहानी सबसे ज्यादा चर्चा में रही है। लोग इनकी कहानी को कई बार मिसाल के तौर पर इस्तेमाल करते है और वही दूसरी ओर कुछ लोगों को लिए यह लाइफ का एक लेसन बन चुकी है। यही वजह है कि यह फिल्म काफि ज्यादा कंट्रोवर्सी में रही है।
टू स्टेट्स (2 states)
2 स्टेटस एक ऐसी प्रेम कहानी दर्शाता है जिसमें दो लोग अलग-अलग राज्य से होने के बावजूद एक दूसरे के प्यार में गिर जाते है। यह कहानी किसी ओर की नहीं बल्की मशहूर लेखक चेतन भगत और उनकी धर्मपत्नी अनुषा चेतन की है। फिल्म से पहले चेतन भगत इस विषय पर नॉवेल लिख चुके थे, रियल लाइफ में चेतन को एम.बी.ए करते हुए अनुषा से प्यार हुआ था। अनुषा एक तमिल परिवार से संबंध रखती थी और चेतन पंजाबी परिवार से बिलोंग करते थे। यही उनकी यात्रा की चुनौतीपूर्ण पड़ाव रहा।
शेरशाह (Shershaah)
आखिर में बात करेंगें फिल्म शेरशाह की जिसने करोड़ो दर्शकों के दिल में अपनी एक अलग जगह बनाई हुई है। यह प्रेम कहानी कैप्टन विक्रम बत्रा और डिंपल के अटूट प्यार, त्याग और एक-दूसरे से किये गये वादे की है, जो मृत्यु के बाद भी बखूबी निभाया गया है। आज भी डिंपल का नाम विक्रम के नाम के साथ उतने ही सम्मान और विश्वास के साथ लिया जाता है। विक्रम बत्रा देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए कारगिल युद्ध में शहीद हो गए थे और डिंपल उनकी मौत के बाद जीवन भर अविवाहित रहने का प्रण लेती है।