दरहसल शो में एक और वाइल्ड कार्ड की एंट्री होनेवाली है और यह वाइल्ड कार्ड मुन्नवर पर भारी पड़ने वाला है.
Munawar Farooqui ex-girlfriend Ayesha Khan, Bigg Boss 17 Wildcard News In Hindi: कलर्स पर प्रसारित रियालीटी शो बिग बॉस 17 समय के साथ काफी रोमांचक होता जा रहा है. हाल ही में शो पॉपुलर कोरियम पॉप स्टार औरा की वाइल्ट कार्ड एंट्री हुई है जिससे शो में रोज कुछ नया देखने को में मिल रहा हैं. वहीं अब शो में एक और नया ट्वीस्ट आने वाला है जो घर के अंदर सबसे स्ट्रांग खिलाड़ी मुन्नवर के लिए बड़ी परेशानी लेकर आएगा।
घर में होगी मुन्नवर की एक्स की एंट्री
दरहसल शो में एक और वाइल्ड कार्ड की एंट्री होनेवाली है और यह वाइल्ड कार्ड मुन्नवर पर भारी पड़ने वाला है. जी हां, शो में ऐसे शख्स की एंट्री होने जा रही है जिसका नाता मुन्नवर से है. बिग बॉस 17 में मुनव्वर फारूकी की एक्स गर्लफ्रेंड आयशा खान (Ayesha Khan) की एंट्री होने जा रही है. आयशा एक मशहूर मॉडल और इंफ्लूएंसर है. बता दें कि हालही में आइशा ने मुन्नवर पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वो एक ही समय दो लड़कियों को डेट कर रहे था.
वहीं अब जब आइशा शो में एंट्री ले रही है तो यह कहना लाजमी है कि वो शो में मुन्नवर से जुड़े कई राज खोल सकती है. आयशा का निशाना घर मुन्नवर ही होने वाले है.
वीकेंड के वार में सलमान खान कराएंगे आयशा की एंट्री
खबर है कि इस वीकेंड के वार में सलमान खान आयशा खान की वाइल्ड कार्ड एंट्री करवा सकते है. बता दें कि आयशा को वीकेंड का वार के सेट पर देखा गया है. माना जा रहा है कि वो यहां अपना सेगमेंट शुट करने आई थी. माना जा रहा है कि आयशा बिग बॉस के घर में अपने और मुन्नवर के रिश्ते के बारे में कई राज खोल सकती है.
दो लड़कियों को एक साथ डेट कर रहा था मुन्नवर
बता दें कि हालही में आयशा सुर्खियों में आई थी और इसका कारण मुन्नवर ही थे. आयशा में मुन्नवर को लेकर बड़ी बात कही थी. आयशा ने कहा था कि मुन्नवर एक ही टाइम में दो लड़कियों को डेट किया था. आयशा यह बताते हुए यह दावा किया कि मुन्नवर से वो एक म्यूजिक वीडियो में काम करने के दौरान मिली थी. जहां हम दोनों को एक- दूसरे से प्यार हो गया था.
आयशा ने आगे बताया कि कि उस दौरान मुन्नवर से मुझसे झूठ बाला कि उसका ब्रेकअप हो चुका है. लेकिन वो उस समय में भी उसे डेट कर रहा था. बिग बॉस के घर में आने के बाद जब उसकी गर्लफ्रेंड ने साथ में फोटो शेयर किया था. जिसे देख मैं हैरान हो गई. वो अपनी गर्लफ्रेंड से हमेशा ही बात करता था.
वहीं अब देखना होगा कि घर में आयशा की एंट्री से मुन्नवर का क्या रिएक्शन होगा और आय़शा और क्या-क्या राज खोलेगी।
(For more news apart from Punjab Weather UpdateNews in Hindi ', stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)